Saturday, 30 April 2016
Friday, 29 April 2016
Tuesday, 26 April 2016
Seminar held on Plagiarism
ALIGARH :Maulana Azad Library, Aligarh Muslim University, in collaboration with Turnitin, USA and iGroup Infotech, Noida jointly organized a seminar on “Academic Integrity and Plagiarism” at the Cultural Hall of the Library. More than 180 research scholars, faculty members and students attended the seminar.
Monday, 25 April 2016
एएमयू प्रकरण की मजिस्ट्रियल जाॅच करेंगे एडीएम प्रशासन
अलीगढ:जिला मजिस्ट्रेट डा0 बलकार सिंह ने बताया है कि 23 अप्रैल की रात्रि में आगजनी, फायरिंग सम्बंधित घटित एएमयू प्रकरण की मजिस्ट्रियल जाॅच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) संजय चैहान को अधिकृत किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि उक्त घटना किन परिस्थितियों में हुई और इसके लिये कौन दोषी है तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त करने हेतु एवं उक्त घटित प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत जनपद के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी संजय चैहान एडीएम ई को मजिस्ट्रियल जाॅच के लिये नामित करते हुये निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त प्रकरण की जाॅच कर अपनी सुस्पष्ट आख्या 15 दिनों के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि उक्त घटना किन परिस्थितियों में हुई और इसके लिये कौन दोषी है तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त करने हेतु एवं उक्त घटित प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत जनपद के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी संजय चैहान एडीएम ई को मजिस्ट्रियल जाॅच के लिये नामित करते हुये निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त प्रकरण की जाॅच कर अपनी सुस्पष्ट आख्या 15 दिनों के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Friday, 22 April 2016
Sir Syed Hall (North) holds annual Hall function
ALIGARH :Addressing the Annual Hall Function “Oquab-e-Sir Syed” of the Sir Syed Hall (North) at the Aligarh Muslim University, Mr. Hasan Mahmood Mohammed Al Jawarneh, Ambassador of the Hashemite Kingdom of Jordan to India, said that this University is globally known for teaching various subjects and disciplines to students coming from different parts of the world. He said that there were a number of students from Jordan receiving education at AMU and this academic relation will develop India-Jordan relationship in different fields.
Thursday, 21 April 2016
Wednesday, 20 April 2016
विश्व पृथ्वी दिवस पर एएमयू में कार्यशाला 22 को
अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों की संस्था ‘‘द विंग्स आॅफ डिजायर’’ की तरफ से विश्व पृथ्वी दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन 22 अप्रैल को किया जा रहा है।
Tuesday, 19 April 2016
Nine AMU Engineering students selected by eminent companies
Aligarh:The
prestigious companies of India, Siemens India Ltd, Tata Chemicals Ltd and Tejas
Networks Ltd, recently conducted their respective Campus Recruitment Drives at
ZH College of Engineering and Technology, Aligarh Muslim University and
selected 9 AMU students for prominent positions in their organization.
Prof Arif in Board of Studies of BHU
Aligarh:Professor
Arif Nazir, Chairperson, Department of Hindi, Aligarh Muslim University has
been appointed as a member of the Board of Studies, Department of Hindi,
Banaras Hindu University (BHU) for a period of two years.
The Department of Community Medicine celebrates the World Health Day
Aligarh:World Health Day 2016 on the theme ‘Beat Diabetes’ was celebrated by the Department of Community Medicine. Prof. Najam Khalique, Chairman of the Department of Community Medicine cautioned the community about the menace and the rapid rise of diabetes in recent years. The diabetes epidemic is rapidly increasing across the world, with the most dramatic increase in low and middle income countries like India.
UP Minority Commission delegation visits AMU
ALIGARH :A four member delegation of Uttar Pradesh Minority Commission led by the Chairman of the Commission Mr. Shakil Ahmad today visited the Aligarh Muslim University and met the Vice Chancellor Lt. Gen. Zameer Uddin Shah. The other members of delegation comprised Mr. Suhail Ayyub Jinjani, Mr. Nafeesul Hasan and Mr. Shafi Azmi. Mr. Suhail Ayyub Jinjani and Mr. Nafeesul Hasan are AMU alumni.
Mushaira held at Women’s College
ALIGARH: Women’s College, Aligarh Muslim University organized the annual All India Mushaira yesterday evening at the College Auditorium. AMU Pro-Chancellor Nawab Ibne Saeed Khan of Chhatari graced the occasion as chief guest while Vice Chancellor Lt. Gen. Zameer Uddin Shah patronized the Mushaira proceedings with his graceful presence. Yash Bharti awarded poet Nawaz Deobandi, Vice Chairman, UP Urdu Academy presided over the Mushaira proceedings.
Dr. Suhail Sabir declared member of EC
ALIGARH:Dr. Suhail Sabir, Provost, Mohammad Habib Hall of residence in Aligarh Muslim University, being the senior most Provost in order of seniority, has been declared member of the Executive Council, with immediate effect.
Monday, 18 April 2016
ड्राइंग कम्पटीशन “आर्टिस्ट” में विशाखा, रिद्मि, ध्रुव रहे अव्वल
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फाइन आट्र्स विभाग के तकनीकि नेतृत्व में संचालित सामाजिक समिति “सदा” के तत्वावधान में आयोजित व शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल द्वारा प्रायोजित ड्राइंग कम्पटीशन “आर्टिस्ट” के चार चरणों में आयोजन के उपरान्त परिणाम घोषित कर दिया गया।
विदित है कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ए वर्ग के अंतर्गत 5 से 8 वर्ष में पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत प्रकृति पर कुछ भी बनाने, बी वर्ग अंतर्गत 9 से 12 वर्ष में प्रकृति बचाओ थीम पर एवं सी वर्ग अंतर्गत 13 से 17 वर्ष में पृथ्वी बचाब पर मनमोहक पेंटिंग तैयार की थीं।
विदित है कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ए वर्ग के अंतर्गत 5 से 8 वर्ष में पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत प्रकृति पर कुछ भी बनाने, बी वर्ग अंतर्गत 9 से 12 वर्ष में प्रकृति बचाओ थीम पर एवं सी वर्ग अंतर्गत 13 से 17 वर्ष में पृथ्वी बचाब पर मनमोहक पेंटिंग तैयार की थीं।
Sunday, 17 April 2016
Saturday, 16 April 2016
हाई रिस्क प्रेग्नेंसी मेडीकल साइंस की दुनियाॅ में है एक गंभीर विषय
CHAMAN SHARMA
अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल काॅलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा यूपी चैप्टर आॅफ आब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनाकालोजी के अलीगढ़ चैप्टर के सहयोग से हाई रिस्क प्रिग्नेंसी पर आयोजित सेकेंड मिड टर्म सीएमई के उद्घाटन सत्र समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री डाॅक्टर उषा शर्मा ने कहा कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी मेडीकल साइंस की दुनियाॅ में एक गंभीर विषय बना हुआ है।
अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल काॅलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा यूपी चैप्टर आॅफ आब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनाकालोजी के अलीगढ़ चैप्टर के सहयोग से हाई रिस्क प्रिग्नेंसी पर आयोजित सेकेंड मिड टर्म सीएमई के उद्घाटन सत्र समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री डाॅक्टर उषा शर्मा ने कहा कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी मेडीकल साइंस की दुनियाॅ में एक गंभीर विषय बना हुआ है।
Friday, 15 April 2016
Thursday, 14 April 2016
Wednesday, 13 April 2016
Engineering students felicitated
ALIGARH: Brig. S. Ahmad Ali, Pro-Vice Chancellor, Aligarh Muslim University today felicitated four engineering students for achieving exemplary success in their field. Brig. Ali felicitated Mr. Issar Ahmad with a Toshiba company Tablet for getting 17th position in All India Rank in Electronics and Communication Engineering (EC) examination, along with GATE score of 975. He also presented tie with AMU monogram to Mr. Ahsan Ahmad, Mr. Naman Gupta and Mr. Javed Ahmad for achieving 2nd position in paper presentation on "Waste water treatment of Tannery Industry by Biological Methods" in the Chemical Engineering Symposium at IIT Guwahati.
Tuesday, 12 April 2016
AMU to celebrate Dr. Ambedkar’s birth anniversary with enthusiasm
CHAMAN SHARMA
ALIGARH :To mark the 125th Birth anniversary of the Father of Indian Constitution Baba Saheb Dr. Bhim Rao Ambedkar, the Centre for Interfaith Understanding, Sir Syed Academy and Dr. Ambedkar Chair, Aligarh Muslim University are jointly organizing a commemorative programme on April 14, 2016 at the Sir Syed House.
ALIGARH :To mark the 125th Birth anniversary of the Father of Indian Constitution Baba Saheb Dr. Bhim Rao Ambedkar, the Centre for Interfaith Understanding, Sir Syed Academy and Dr. Ambedkar Chair, Aligarh Muslim University are jointly organizing a commemorative programme on April 14, 2016 at the Sir Syed House.
Sunday, 10 April 2016
Friday, 8 April 2016
हर निर्माण का आधार है ज्योटेक्निल इंजीनियरिंगः प्रो मुमताज
अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेडएच काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी के ज्योटेक्निकल इंजीनियरिंग सेक्शन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए सहकुलपति ब्रिगेडियर एस अहमद अली ने कहा कि ज्योटेक्निकल इंजीनियर्स देश में ऊँची इमारतों, पुलों, सड़कों, बांधों, एवं सुरंगों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और इनके निर्माण कार्यों के दौरान अक्सर उन्हें अनेक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।
Thursday, 7 April 2016
Wednesday, 6 April 2016
Tuesday, 5 April 2016
एएमयू को दसवाँ रैंक है कुलपति एवं विश्वविद्यालय बिरादरी का संयुक्त प्रयासः जसीम
अलीगढ़:सेन्ट्रल यूनीवर्सिटीज रिसर्च स्कालर एसोशिएश्न (करसा) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अमुवि बिरादरी को मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा घरेलू शिक्षण संस्थानो की रैंकिंग मे अमुवि को दसवां स्थान प्रदान करने पर पर मुबारकबाद देते हुए कहा है कि यह उपलब्धि कुलपति, शिक्षको ओर छात्रों के संयुक्त प्रयत्न का परिणाम हैं। इस सम्बन्ध मे सेन्ट्रल यूनीवर्सिटी रिसर्च स्कालर एसोशिएसन के अध्यक्ष डाॅ॰ जसीम मोहम्मद ने कहा कि अमुवि की इस सफलता का श्रेय अमुवि कुलपति ले॰ जनरल जमीरउद्दीन शाह, शिक्षकों और छात्रों को संयुक्त रूप से जाता है , जिन्होंने सर सैयद के सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास एवं परिश्रम किया।
7 को अब नहीं होगी अमुवि कोर्ट की बैठक
अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सर्वोच्च बाॅडी अमुवि कोर्ट की 7 अप्रैल 2016 को निर्धारित विशेष बैठक स्थगित कर दी गई है। अमुवि रजिस्ट्रार डाॅ. असफर अली खाॅन के अनुसार 2 अप्रैल को अमुवि की एक्जीक्यूटिव कौन्सिल की विशेष बैठक में चयनित पाॅच व्यक्तियों के पैनल में से दो व्यक्तियों को अनभिज्ञता से उक्त मीटिंग में भाग लेने तथा मताधिकार का प्रयोग करने के फलस्वरूप अयोग्य करार दिया गया है। डाॅ. खाॅन ने बताया कि अमुवि कोर्ट की विशेष बैठक के लिए अगली तारीख का ऐलान एक्जीक्यूटिव कौन्सिल द्वारा पाॅच नामों के नये पैनल के निर्धारण के उपरान्त किया जायेगा।
Monday, 4 April 2016
36 students of AMU achieve success in national level competitive exams
Aligarh:Adding to the never ending achievements of Aligarh Muslim University, at least thirty six students of Department of Physics have qualified CSIR-JRF, CSIR-NET, GATE and JEST this year.
Sunday, 3 April 2016
Friday, 1 April 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)