Wednesday, 19 October 2016

प्रो. कृष्णा मंगलायतन विवि में बने PVC

अलीगढ़:प्रोफेसर के.वी.एस.एम. कृष्णा ने मंगलायतन विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति (अकादमिक) का कार्यभार सँभाल लिया है।
प्रो. कृष्णा अर्थशास्त्र और प्रबन्धन के शिक्षण एवं शोध क्षेत्र से लगभग तीन दशक से जुड़े हैं। साथ ही उन्हें शैक्षिक प्रशासन का भी दीर्घकालीन अनुभव प्राप्त है। वह बैंगलोर स्थित एलायंस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति भी रह चुके हैं। उन्होंने जिन अन्य शिक्षण संस्थाओं में उच्च पदों को सुशोभित किया है, उनमें मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी (लक्ष्मणगढ़) और एण्टरप्रन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट आॅफ इण्डिया (अहमदाबाद) शामिल है। उल्लेखनीय है कि प्रो. कृष्णा पहले भी मंगलायतन विश्वविद्यालय में कई उच्च पदस्थ जिम्मेदारियाँ वहन कर चुके हैं। प्रो. कृष्णा ने अर्थशास्त्र की स्नातकोत्तर उपाधि आंध्र विश्वविद्यालय से और डाॅक्टरेट आई.आई.टी (खडगपुर) से प्राप्त की थी। आर्थिक विश्लेषण, उद्यमिता और पारिवारिक व्यापार प्रबन्धन के शिक्षण में उन्हें विशेष दक्षता हासिल है।

No comments:

Post a Comment