![]() |
Prof. Azarmi Dukht Safavi delivering lecture at Patna |
इस अवसर पर प्रो0 सफ़वी ने शिक्षक संघ के अन्य सदस्यों एवं फारसी शिक्षकों के साथ बिहार के शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी से भेंट कर उन्हें बिहार में फारसी की वस्तु स्थिति से अवगत कराया और उन्हें ज्ञापन दिया। शिक्षा मंत्री से भेंट के दौरान प्रो0 सफ़वी ने कहा कि बिहार के स्कूल और कालिजों में फारसी की शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा फारसी शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं हो रही है जिस से स्थिति ख़राब हुई है। इसी के साथ स्कूलों में उर्दू पढ़ने वाले विद्ययार्थियों को फारसी विषय लेने का अधिकार नहीं दिया गया है जिससे फारसी भाषा पढ़ने वाले विद्ययार्थियों की संख्या न होने के बराबर रह गई है। शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुना और इस विषय में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने निदेशक उच्च शिक्षा विभाग को इस सम्बंध में अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आदेश दिया।
No comments:
Post a Comment