Sunday, 10 January 2016

AMU वीमेन्स पाॅलीटैक्निक के रिजल्ट अब होंगे ऑनलाइन

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय वीमेन्स पाॅलीटैक्निक में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम वर्तमान शिक्षा सत्र से आॅनलाइन उपलब्ध होंगे।वीमेन्स पाॅलीटैक्निक की प्रिन्सिपल डाॅ. सलमा शाहीन ने बताया कि परीक्षा परिणामों के आॅनलाइन उपलब्ध होने से छात्रायें अपने सम्बन्धित क्षेत्रों से रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगेी।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा से भविष्य में होने वाले पुर्नमूल्यांकन और पूरक परीक्षा प्रक्रिया को भी आसान बनाया जा सकेगा। उन्होंने इस पर फैकल्टी सदस्यों एवं संपूर्ण टेबुलेशन टीम की प्रशंसा भी की।
वीमेन्स पाॅलीटैक्निक के असिस्टेंट चीफ टेबुलेटर मिसबाह उर रहमान सिद्दीकी ने प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्राओं को परिणाम सम्बंधी जानकारी हासिल करने के लिए आॅनलाइन अपना रोल नम्बर एवं एनरोलमेंट नम्बर पर दर्ज कराना होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए अलग से वेबसाइट ctengg.amu.ac.in
ctengg.amu.ac.in

Copy the BEST Traders and Make Money : http://bit.ly/fxzulu
बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इंजीनियर फैकल्टी के चीफ टेबुलेटर प्रोफेसर अबु तारिक  ने परिणामों की कम्प्यूटर सम्बन्धी प्रक्रिया के लिए कोड बनाये हैं।

No comments:

Post a Comment