Tuesday 22 April 2014

AMU छात्र ई-बैंकिंग से घर बैठे करें फीस जमा

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति जनरल जमीर उद्दीन शाह ने आज विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र व छात्राओं की फीस को आनलाइन जमा करने की सुविधा का उद्घाटन करते हुए कैनरा बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया कि वह इस नये सत्र में प्रवेश पाने वाले छात्रों की एडमीशन फीस को भी आनलाइन जमा करने की सुविधा उपलब्ध करायें ताकि दुनियाॅ भर मैं बैठे अभिभावक घर बैठे ई-बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकें।

अलीगढ़ मुस्ल्मि विश्वविद्यालय की वैब साइट पर छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। कि वह ई-बैकिंग से अपनी फीस जमा कर दें।
कैनरा बैंक की अमुवि शाखा के इन्टरनैट बैंकिग के अधिकारियों ने लाइव डिमोंस्ट्रेशन करते हुए बताया कि यूनीवर्सिटी वैबसाइट पर ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई है और दो चार दिन में एडमीशन फीस को भी आॅन लाइन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी जिसके लिये विवि को छात्रों का डाटा उपलब्ध कराना होगा।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये कम्प्यूटर सैन्टर के मलिक हयात हाशमी, वित्त विभाग के सीनियर प्रोग्रामर श्री जफर हसन और कन्ट्रोलर आफिस के टैक्नीकल पर्सनल असिस्टैन्ट श्री शकेब नसीम को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह कैनरा बैंक के अधिकारियों के साथ बैठकर डाटा उपलब्ध करायें।
इस मीटिंग में सहकुलपति ब्रिगेडियर एस अहमद अली, रजिस्ट्रार ग्रुप कैप्टन शाहरूख शमशाद, वित्त अधिकारी श्रीमती यासमीन जलाल बेग, कन्ट्रोलर प्रोफेसर परवेज मुस्तजाब, प्रोक्टर प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment