Thursday 29 September 2016

IIRS awards AMU on completing ‘Geospatial Technologies for Urban Planning’ course

Aligarh:The Aligarh Muslim University has been awarded a certificate on having completed the course on ‘Geospatial Technologies for Urban Planning’ conducted by Indian Institute of Remote Sensing, Indian Space Research Organisation, Department of Space, Government of India. The course started from February 11, 2016 and ended on March 15, 2016.

Wednesday 28 September 2016

AMUNews.com का हुआ श्रीगणेश

अलीगढ़:इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय पर अलीगढ़ क्षेत्रीय निदेश डाॅ अमित चतुर्वेदी ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और न्यूज पोर्टल AMUNews.com का आॅनलाइन श्रीगणेश किया। सम्पादक चमन शर्मा ने बताया कि AMUNews.com में अलीगढ़ की खबर, बाजार की हलचल, देश-विदेश के विश्वविद्यालयों की गतिविधियां, जिसमें फिलहाल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, इग्नू, मंगलायतन विश्वविद्यालय की खबरों को तरजीह दी जायेगी। तदोपरांत अलीगढ़ के साथ-साथ अन्य जनपदों की खबर दी जायेंगी। भारत की प्रदेश, केंद्र्रीय,डीम्ड, मुक्त यूनिवर्सिटी के साथ विदेशों की प्रख्यात यूनिवर्सिटी की खबरों को जगह दी जायेगी। AMUNews.com की लाॅचिंग पर प्र्रख्यात पत्रकार व सलाहकार सम्पादक बृज खंडेलवाल, सलाहकार सम्पादक व एएमयू के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मो शब्बीर अहमद, सलाहकार सम्पादक धर्मेंद्र कुमार, आगरालीक्स के संपादक योगेंद्र दुबे, इग्नू अलीगढ़ के एआरडी डाॅ भानू प्रताप सिंह, एआरडी एमआर फेसल, एआर अवधेश कुमार पांडे, स्टेनो शिव भजन, आइआइएमटी, अलीगढ़ के सचिव पंकज महलवार, पूर्व सहायक भूलेख अधिकारी यादराम शर्मा, गौरव कुमार, हरीश कुमार, रवि चौहान ने बधाई दी।

Monday 26 September 2016

AMUSU Polling on October 8

Aligarh:The polling for Aligarh Muslim University Students Union (AMUSU) elections will be done at faculty levels on 8 Oct.16 while counting of votes will start the same day from 7:00 pm onwards till the declaration of results.

Saturday 24 September 2016

AMU Students’ Union elections now on October 8

ALIGAR: In an emergent special meeting of its local members, today, presided over by the Vice Chancellor, Lt. Gen. Zameer Uddin Shah, the Executive Council of the Aligarh Muslim University, on the recommendations of the Committee constituted by it for this purpose, decided to hold the elections to the AMU Students’ Union, Women’s College Students’ Union and for the students’ representation on AMU Court, on October 8, 2016. The process for the elections will begin afresh and notifications will be made accordingly.

केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मन्त्री जावेडकर करेंगे AMU का दौरा

अलीगढ़: केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मन्त्री प्रकाश जावड़ेकर जल्दी ही एएमयू दौरा करेंगे। सेन्ट्रल यूनीवर्सिटी रिसर्च स्काॅलर एसोशिसन (करसा) ने सेन्ट्रल यूनीवसिर्टी के छात्रों के साथ सीधा संवाद एवं दौरा करने के निर्णय का स्वागत किया है।

Friday 23 September 2016

EC forms committee to create conducive atmosphere for AMUSU elections

ALIGARH :The Executive Council of the Aligarh Muslim University, in an emergent special meeting of its local members, today, unanimously resolved to hold the elections to the AMU Students’ Union, Women’s College Students’

Thursday 22 September 2016

एएमयू कुलपति खिलाफ वाद दायर करना मतलब सस्ती लोकप्रियाता: जसीम

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल (अमुवि) के कुलपति ले॰जन॰ जमीरउद्दीन शाह के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी छात्र मुदससिर युसूफ को जानबूझ कर भगाने का आरोप लगाते हुए आहुवि संस्था द्वारा न्यायलय मे वाद दायर करने पर

Tuesday 20 September 2016

‘BRICSA CONSULTING’ hires AMU’s MBA students

Aligarh: Leading Mumbai based company, ‘BRICSA CONSULTING’ has hired at least 14 MBA (Final Year) students in a campus placement drive organized by

Monday 19 September 2016

पाकिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण केन्द्रों पर हो शीध्र हमला: डाॅ॰ जसीम

अलीगढ़:फोरम फाॅर मुस्लिम स्टैडीज एण्ड एनालिसिस ने उरी,जम्मू एवं काश्मीर स्थित भारतीय सेना के इन्फ्रन्ट्री रेजीमेन्ट मुख्यालय पर आत्मघाती हमले की कड़े शब्दो मे निन्दा करते हुए माँग की है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी प्रशिक्षण केन्द्रों पर तुरन्त हमला किया जाए।

Sunday 18 September 2016

एएमयू छात्र संघ के लिए 52 ने किया नामांकन

अलीगढ़ःअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के छात्रसंघ के लिए नामांकन प्रक्रिया छात्रसंघ के कार्यालय में पूर्ण हो गयी। अंततः कुल 52 ने छात्र संघ के लिए दावेदारी पेश की। अध्यक्ष के लिए 5, उपाध्यक्ष के लिए 9 और सचिव के लिए 11 ने नामांकन किया।

Saturday 17 September 2016

कंटीन्यूएशन व रीएडमिशन के डयूज एवं फीस जमा की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के बी वाॅक कोर्स (पंचम सेमेस्टर) में कंटीन्यूएशन व रीएडमिशन के डयूज एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर घोषित की गई है। परीक्षा कंट्रोलर प्रो. युसुफ उज्जमा ने बताया है कि बी वाॅक (पंचम सेमेस्टर) छात्र अपनी कंटीन्यूएशन एवं रीएडमीशन की प्रक्रिया 30 सितम्बर तक पूर्ण करा सकते हैं।

Thursday 15 September 2016

प्रथम पूज्य श्री गणेश का हुआ विसर्जन

अलीगढ़ः क्वार्सी स्थितअअभिश्री हॉस्पिटल में गत कई दिनों से गणेश महोत्सव बड़े श्रद्धा एवंम उल्लास के साथ भजन कीर्तन पूजा अर्चना के साथ मनाया जा रहा था, जो कि आज विधिवत पूजा हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हो गया ।

Tuesday 13 September 2016

AMU Malappuram Center celebrate Onam with joy and fervor

Aligarh:Aligarh Muslim University Malappuram Center organized a special program as part of the celebrations of Onam, the biggest and greatest festival of Kerala.

Monday 12 September 2016

AMU, Mangalayatan University to join hands to help Aligarh become a Smart City

ALIGARH : “Aligarh Muslim University and Mangalayatan University will conduct a joint action programme for alleviation of sufferings of the local rural and urban people of Aligarh and improvement of their quality of life”, said the Vice Chancellor of Aligarh Muslim University (AMU), Lt. Gen. Zameer Uddin Shah, while addressing a joint press conference here today. Prof. Satish Chandra Jain, Vice Chancellor, and Brig. Dr. P.S. Siwach, Pro-Vice Chancellor, Mangalayatan University (MU), and Brig. S. Ahmad Ali, Pro-Vice Chancellor, AMU also addressed the press conference.

Sunday 11 September 2016

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के छात्रसंघ चुनाव 26 सितम्बर को

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के छात्रसंघ तथा छात्र वर्ग से यूनीवर्सिटी कोर्ट मे प्रतिनिधित्व हेतु चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई। इनके लिए मतदान 26 सितम्बर को होगा।

Saturday 10 September 2016

AMU Court elects six representatives to University’s EC

ALIGARH:Six members of the Aligarh Muslim University Court, Supreme governing body of the University, were elected unopposed to the Executive Council of the University.

Thursday 8 September 2016

Chief Election Officers appointed for AMUSU Elections

Aligarh:Professor Iqbal Parvez, Chariman, Department of Zoology, AMU has been nominated as the Chief Election Officer to conduct the AMU Students Union (AMUSU) elections, while Dr Roohi Abida Ahmad, Associate Professor, History Section, Women’s College has been appointed as Chief Election Officer to conduct the elections of under-graduate students of Women’s College.The AMUSU elections will be soon held in accordance with the Lyngdoh Committee recommendations.

Wednesday 7 September 2016

’’कैम्पस वाइड’’,’बिग बी’,’’डेमोक्रेजी’’,’’माईम’’ एग्जा़म टाईम’’ ने खूब हसाया

अलीगढ़ःअलीगढ़ मुिस्लम विश्वविद्यालय के ड्रामा क्लब के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर चल रहे 5 दिवसीय उत्सव ’’कैम्पस वाइड’’ के तीसरे दिन ड्रामा टीम ने इंजीनियरिंग और लाॅ फैकल्टी पर ’’सिक्के का दूसरा पहलू’’ नामक नुक्कड़ नाटक किया।

Tuesday 6 September 2016

Website launched for AMU Alumni Meet 2016

ALIGARH:The AMU Alumni Affairs Committee of the Aligarh Muslim University has launched a website for Alumni Meet 2016 to provide detailed information regarding participation in the grant union of alumni coming from

Sunday 4 September 2016

वरुण गाँधी मंगलायतन यूनिवर्सिटी में कल करेंगे शिरकत

अलीगढ़: राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला सत्र २ में व्याख्यान देने के लिए भाजपा सांसद वरुण गाँधी कल शिक्षक दिवस पर मंगलायतन यूनिवर्सिटी में शिरकत करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद वरुण गांधी राष्ट्र निर्माण की नई सोच विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।

Saturday 3 September 2016

राधा-कृष्ण रूपसज्जा एवं नृत्य प्रतियोगिता 12 सितम्बर को

अलीगढ़ः श्री खेरेश्वर धाम, हरिदासपुर पर लगने वाले मेला देवछट में संस्कार भारती के तत्वावधान में राधा-कृष्ण रूपसज्जा एवं नृत्य प्रतियोगिता  का आयोजन आगामी 12 सितम्बर को कराई जायेगी।

Friday 2 September 2016

एमयू में शिक्षक दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला आरम्भ

अलीगढ़:यूं तो भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे स्व0 सर्व पल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस पांच सितंबर को मनाया जाता है पर विवि में इस दिन को मनाने की शुरुआत दो दिन पूर्व ही हो गई।