Sunday 4 September 2016

वरुण गाँधी मंगलायतन यूनिवर्सिटी में कल करेंगे शिरकत

अलीगढ़: राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला सत्र २ में व्याख्यान देने के लिए भाजपा सांसद वरुण गाँधी कल शिक्षक दिवस पर मंगलायतन यूनिवर्सिटी में शिरकत करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद वरुण गांधी राष्ट्र निर्माण की नई सोच विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।

कुलसचिव कमांडर मंजीत सिंह (सेवानिवृत्त) के अनुसार व्याख्यान विश्वविद्यालय परिसर में कीर्ति स्तम्भ के पास विशेष रूप से बनाए गये विशाल पंडाल में अपरान्ह साढ़े 12 बजे शुरू होगा।
मंगलायतन विश्वविद्यालय समूचे शैक्षिक समुदाय के लाभ के लिये समय-समय पर प्रकांड विद्वानों  और विशिष्ट क्षेत्रों में प्रतिष्ठित व्यक्तियों का व्याख्यान कराता रहा है। राष्ट्रीय व्याख्यान श्रंखला-1 में पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, अमेरिकन विश्वविद्यालय, सेन्ट्रल एशिया की अध्यक्ष सुश्री एलेन हर्टविज, पूर्व राजदूत श्री पी.ए. नजरथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. उर्मिला बेन पटेल और लेफ्टीनेंट जनरल (डॉ.) निरंजन सिंह मलिक अपने व्याख्यान दे चुके हैं।  विश्वविद्यालय ने अब राष्ट्रीय व्याक्यान श्रंकला दृसीजन-2 प्रारम्भ की है। 

No comments:

Post a Comment