Saturday 24 September 2016

केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मन्त्री जावेडकर करेंगे AMU का दौरा

अलीगढ़: केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मन्त्री प्रकाश जावड़ेकर जल्दी ही एएमयू दौरा करेंगे। सेन्ट्रल यूनीवर्सिटी रिसर्च स्काॅलर एसोशिसन (करसा) ने सेन्ट्रल यूनीवसिर्टी के छात्रों के साथ सीधा संवाद एवं दौरा करने के निर्णय का स्वागत किया है।
करसा ने कहा है कि केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मन्त्री जावेडकर का यह एतिहासिक कदम है,जो पूर्व के किसी भी अन्य मानव संसाधन विकास मन्त्री नेहीं उठाया। इस सम्बन्ध में सेन्ट्रल यूनीवसिर्टी स्काॅलर एसोशिसन (करसा) के अध्यक्ष डाॅ॰ जसीम मोहम्मद ने बताया कि यह निर्णय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ सबका विकास नीति के अनुरूप है। उनका फोकस मुस्लिम एवं दलित छात्र होंगे ताकि वे अपनी समस्यायें उनके सामने रख सकें और केन्द्रिय सरकार उन्हें हल कर सके। एच॰आर॰डी॰ मन्त्री प्रकाश जावेडकर के अमुवि दौरे से इस बात की आशा है कि अमुवि बजट को भी बढ़ाया जा सकता है तथा अन्य समस्यायें भी हल हो सकती है। उन्होंने कहा कि केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मन्त्री प्रकाश जावेडकर का अमुवि दौरे को सफल एवं एतिहासिक बनाने के लिए करसा प्रतिबद्ध है।


No comments:

Post a Comment