Wednesday 10 May 2017

मंगलायतन विवि में मुख्य परीक्षाएँ शुरू

अलीगढ़ःमंगलायतन विश्वविद्यालय में मौजूदा सत्र की मुख्य परीक्षाएँ आज से शान्त वातावरण में सहज ढंग से प्रारम्भ हो गयीं। विश्वविद्यालय में इसके लिए कड़ी निगरानी व्यवस्था की गयी है कि कोई भी छात्र परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल न कर पाये।
हर कक्ष में दो निरीक्षकों के अलावा, वरिष्ठ प्राध्यापकों के एक दल की भी व्यवस्था की गयी है, जो समय-समय पर किसी भी कक्ष में पहुँच कर आकस्मिक निरीक्षण करता रहता है। कुलपति ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) प्रदीप सिवाच ने भी आज अनेक परीक्षा कक्षों का स्वयं निरीक्षण किया। कुलपति ने इस बात पर जोर दिया कि परीक्षा के दौरान भी छात्र विश्वविद्यालय की निर्धारित वेशभूषा में ही आएँ, क्योंकि इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. जी. एस. अग्रवाल के अनुसार आज लगभग 1300 छात्रों ने अपने पहले पेपर की परीक्षा दी। कुल मिला कर करीब 2500 छात्र परीक्षा देंगे। छात्रों के बैठने की व्यवस्था भी इस प्रकार की गई है कि कोई छात्र किसी की नकल न कर सके। छात्रों को परीक्षा प्रवेशपत्र देने का कार्य इस बार कई दिन पहले निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कर लिया गया और छात्रों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा । विश्वविद्यालय के नियमानुसार इस बार भी छात्रों को परीक्षा प्रवेशपत्र देने से पहले छात्रों की उपस्थिति पर पूरा-पूरा ध्यान दिया गया।


No comments:

Post a Comment