Wednesday 18 July 2018

अन्तर्राष्ट्रीय कंटीन्यूइंग मेडीकल एजूकेशन (सीएमई) 21 जुलाई को अमुवि में

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल काॅलेज के एनेस्थीसियोलोजी तथा क्रीटिकल केयर विभाग द्वारा आगामी 21 जुलाई को ‘‘रोल आॅफ ओटोमेटिड सीपीआर इन इम्प्रूवविंग आउटकम आॅफ कार्डियक अरेस्ट विक्टिम’’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय कंटीन्यूइंग मेडीकल एजूकेशन (सीएमई) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत सहित पूरे विश्व से डाॅक्टर्स, वैज्ञानिक, शिक्षाविद तथा विद्वान भाग ले रहे हैं।
इस सीएमई में हृदयघात के शिकार मरीजों को मनुष्य द्वारा छाती पर दबाव डाल कर इलाज करने के स्थान पर ओटोमेटिक यंत्रों के प्रयोग के बारे में चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर अतिथि वक्ता डाॅक्टर डंडी हार्ट सेंटर यूके से पधारे डाॅक्टर पाॅल रीस उच्च कोटि के सीपीआर में आने वाली समस्याऐं तथा आॅटोपल्स आदि विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
एनेस्थीसियोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुईद अहमद तथा एम्स नई दिल्ली के डाॅ. राकेश गर्ग सीपीआर से सम्बन्धित भारतीय नियमावली विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सिंगापुर के जोलियाना एनजी तथा हाॅलेंड के बास वान डि वाकर सीपीआर से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे।

No comments:

Post a Comment