Tuesday 7 January 2014

पुलिस की हार...एएमयू के प्रोफेसर शब्बीर का कोर्ट में सरेंडर, मिली अंतरिम जमानत,अगली सुनवाई 13 को

अलीगढ़।एएमयू के विधि विभाग में एलएलएम की छात्रा से छेड़खानी के मामले में सस्पेंड़ प्रोफेसर मौ.शब्बीर ने आखिरकार आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के बाद एसीजेएम 6 कोर्ट द्वारा खारिज जमानत की सुनवाई एडीजे 11 कोर्ट में हुई। जहां दोपहर बाद प्रोफेसर शब्बीर को कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दे दी गयी। साथ ही आगे की जमानत पर सुनवाई 13 जनवरी प्रदान की गई है।
प्रोफसर शब्बीर ने अपना पक्ष रखने के लिए पत्रकार वार्ता करने की बात कही। ज्ञातव्य है कि एएमयू विधि विभाग के प्रोफेसर मौ.शब्बीर पर एलएलएम की कश्मीरी छात्रा ने यौन शोषण के आरोप लगाये। प्रोफेसर शब्बीर को शिकायत पर सस्पेंड कर दिया गया। एसीजेएम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। मामले में अमुवि वीसी ने इसे केवल छेड़छाड़ का मामला करार दिया था। हाईकोर्ट से भी हिरासत से बचने के लिए केवल सशर्त रिलिफ मिला। प्रोफेसर के सामने न आने पर कोर्ट ने कुर्की के आदेश भी दे दिये। मंगलवार को प्रोफेसर शब्बीर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सुनवाई उपरांत प्रोफेसर शब्बीर को अंतरिम जमानत मिल गयी और पूर्ण रिलीफ के लिए आगामी सुनवाई 13 जनवरी दे दी गयी।

No comments:

Post a Comment