Saturday, 24 December 2016

शांति नर्सिंग होम पर विशाल रक्तदान शिविर “ डोनेट ब्लड, शेयर हैप्पीनेस ” कल

अलीगढ़:शांति नर्सिंग होम, ब्लड बैंक के तत्वावधान में कल एक विशाल रक्तदान शिविर “ डोनेट ब्लड, शेयर हैप्पीनेस ” का आयोजन शांति नर्सिंग होम में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जायेगा। इस संदर्भ में डाॅ वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि शांति नर्सिंग होम विगत सन् 1985 से ट्रोमा, स्त्रीरोग, हड्डी रोग, सर्जरी सहित अन्य बीमारियों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है।