Saturday 24 December 2016

शांति नर्सिंग होम पर विशाल रक्तदान शिविर “ डोनेट ब्लड, शेयर हैप्पीनेस ” कल

अलीगढ़:शांति नर्सिंग होम, ब्लड बैंक के तत्वावधान में कल एक विशाल रक्तदान शिविर “ डोनेट ब्लड, शेयर हैप्पीनेस ” का आयोजन शांति नर्सिंग होम में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जायेगा। इस संदर्भ में डाॅ वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि शांति नर्सिंग होम विगत सन् 1985 से ट्रोमा, स्त्रीरोग, हड्डी रोग, सर्जरी सहित अन्य बीमारियों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है।
शहर का प्रथम मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पीटल एवम् ट्रोमा सेंटर बनने के बाद, जीवन बचाने की जरूरत ब्लड के लिए आधुनिक मशीनों से युक्त ब्लड बैंक आरम्भ कर रहा है, जिसमें पहली बार फ्रेसीनियस काबी मशीन से ब्लड में उपस्थित प्लेटेलेट्स, प्लाज्मा, डब्ल्यू बी सी को अलग से निकाल कर ब्लड को पुनः शरीर में भेज दिया जाता है। निकले हुए प्लेटेलेट्स, प्लाज्मा, डब्ल्यू बी सी को डेंगू, चिकनगुनिया आदि अन्य महामारियों में उपयोग कर जान बचाई जा सकती है। डाॅ सुरेखा चैधरी ने बताया कि ब्लड बैंक व रक्तदान शिविर का शुभारम्भ आइआइएमटी संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार व उनकी धर्मपत्नी शांति महलवार के करकमलों से होगा। शिविर में निःशुल्क हैल्थ चैकअप, खून की जांच के उपरांत एक प्रमाण पत्र व ब्लड डोनर कार्ड दिया जायेगा। ब्लड डोनर कार्ड द्वारा कोई भी आगामी 6 माह तक शांति नर्सिंग होम ब्लड बैंक से बिना रक्त दिये जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवा सकता है। यहां पर 3-4 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता को निःशुल्क परामर्श, भर्ती, खून की जांच की सेवाएं उपलब्ध रहेगीं। इस दौरान डाॅ माधव चैधरी, डाॅ प्रियंका चैधरी, डाॅ विजयबीर सिंह मलिक, डाॅ उज्जवल सिंहल, डाॅ सुहेब आरिफ, डाॅ फरहीन कुलसूम, डाॅ शुगुफ्ता जुबैरी, संजय जैन, अखिलेश यादव, दिलीप कुमार, अरीना खान, उमेश कुमारी, पवन राॅय, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment