Saturday 17 December 2016

राधाकृष्ण सोसायटी ने गरीब-असहायों को बांटे चश्मे

अलीगढ़ः राधाकृष्ण वैलफेयर सोसायटी द्वारा क्वार्सी बाईपास स्थित राधाकृष्ण मार्केट में नेशनल नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया।
जिसमें 10 लोगों को चश्मे वितरित किये गये।
उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. मुकेश यादव ने आसपास मौहल्लों से आये महिला पुरुषों की आंखों का परीक्षण किया तथा उन्हें ड्राप और दवायें दीं। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि इस सर्द मौसम में आंखों के बचाव हेतु चश्मे लगायें तथा स्वच्छ जल से आंखों को नियमित साफ करें। आंखें शरीर का विशेष अंग है इसकी हिफाजत करना बहुत ही आवश्यक है। सोसायटी की सचिव कमलेश यादव ने बताया कि कैम्प में 120 महिला पुरुषों की आंखों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें ड्राॅप और दवायें सोसायटी की ओर से वितरित की गयीं। वहीं 10 गरीब असहाय लोगों को चश्मे भी सोसायटी की ओर से दिये गये। सोसायटी की ओर से अभी कुछ और महीने प्रत्येक शनिवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर चलेगा। इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष नेमसिंह यादव के साथ जगदीश प्रसाद जोशी, रमेश चन्द्र, विजय कुमार, रजिया बेगम, लक्ष्मी देवी, उर्मिला देवी, चन्द्रवती शर्मा, सुमनलता शर्मा, खुशबू, सुमन शर्मा, मधू शर्मा, सर्वेश देवी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment