Tuesday 4 March 2014

अमुवि दीक्षान्त समारोह 29 मार्च को,आयेंगे उपराष्ट्रपति

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का 61वां वार्षिक दीक्षान्त समारोह 29 मार्च को सम्पन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति मुहम्मद हामिद अन्सारी दीक्षान्त भाषण देंगे।

कुलपति लेफ्टीनैन्ट जनरल जमीर उद्दीन शाह की अध्यक्षता में आज दीक्षान्त समारोह
के आयोजन के लिये एक मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें सहकुलपति ब्रिगेडियर एस अहमद
अली, रजिस्ट्रार ग्रुप कैप्टन शाहरुख़ शमसाद, कन्ट्रोलर परीक्षा प्रोफेसर परवेज
मुस्तजाब सहित सभी संकायों के डीन, कालेजों के प्राचार्य सहित विवि के अन्य
अधिकारी भी मौजूद थे। दीक्षान्त समारोह 29 मार्च को प्रातः 11 बजे से
एथलेटिक्स मैदान में होगा जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के उच्च शिक्षा एवं
वैज्ञानिक शोध के मंत्री शेख नहियान मुबारक अल-नहियान और अबू धावी स्थित
लूलू इंटरनेशनल ग्रुप के अध्यक्ष और महा निदेशक एमए यूसुफ अली को इस बार
मानद् उपाधियों से विभूषित किया जायेगा। कुलपति ने कहा कि यदि एकेडेमिक
कौन्सिल तय करती है तो उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी को भी मानद्
उपाधि से विभूषित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment