Saturday 6 January 2018

ग्रेजुएशन डे... टाटा स्ट्राइव के 193 युवाओं को मिले प्रमाणपत्र

अलीगढ़ः टाटा स्ट्राइव कौशल विकास केंद्र पर ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया जिसमें 193 कौशल प्राप्त युवायों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
कार्यक्रम का  इग्नू के अलीगढ़ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ एम.आर.फैसल, सेवायोजन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर आर. के. उपाध्याय, देवप्रकाशगुप्ता, टाटा पावर दिल्ली से गीतांजलि त्रिपाठी, टाटा केमिकल के मुकेश सोलंकी तथा टाटा स्ट्राइव मुंबई से विक्रमजीत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इग्नू के अलीगढ़ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ एम.आर.फैसल ने कहा कि रोजगारपरक कोर्स के साथ-साथ हायर एजुकेशन को भी बढाकर अधिक सफलता हांसिल की जा सकती है। इग्नू में हायर एजुकेशन के साथ रोजगारपरक कोर्स भी उपलब्ध हैं। सेंटर हेड मनमोहन सिंह चैहान ने बताया कि अलीगढ में टाटा कम्युनिटी इनिशिएटिव ट्रस्ट के द्वारा अति आधुनिक कौशल प्रशिछण केंद्र की स्थापना जुलाई 2015 में की गयी थी। अभीतक 408 बेरोजगार युवकों को कौशल प्रशिछण देकर रोजगार से जुड़ने का अवसर प्रदान किया गया है। सेंटर पर असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, सोलर पैनल इंस्टालर, रेफ्रिजरेशन एवं ऐरकंडीशनिंग ऑपरेटर तथा बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  इन सभी कोर्स में एक से चार माह के प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन सेंटर हेड मनमोहन सिंह चैहान ने किया।





No comments:

Post a Comment