Thursday 11 January 2018

AMU: Wani's behavior and activities will be undertaken by the committee

Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने पूर्व पीएचडी छात्र मन्नान बशीर वानी के व्यवहार एवं गतिविधियों की जाॅच के लिये एक दो सदस्यीय केमेटी गठित की है जिसमें हादी हसन हाल के प्रोवोस्ट प्रो. एसएच आरिफ कमेटी के चैयरमैन तथा एनआरएससी हाल के प्रोवोस्ट प्रो. कमलेश चन्द्र सदस्य हैं। अमुवि रजिस्ट्रार द्वारा जारी आदेश में कमेटी से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है।   डीन स्टूडैन्टस वैलफेयर द्वारा सभी हालों के प्रोवोस्टों की एक बैठक बुलाई गयी जिसमें उनसे अपने अपने हालों में सुरक्षा के विशेष उपाय बरतने को कहा गया। कार्यवाहक डीन स्टूडैन्टस वैलफेयर प्रो. मोहम्मद सगीर खाॅन ने सभी प्रोवोस्टों तथा वार्डन्स से कहा कि वह देर रात तक अपने अपने हालों में बारम्बार चैकिंग करें तथा इस पर विशेष ध्यान दें कि कोई आगन्तुक बिना आज्ञा हाल में प्रवेश न कर पाए। डीएसडब्लू कार्यालय ने यह भी निर्देश दिया है कि छात्रों को हालों में प्रवेश के लिये प्रवेश द्वार पर वैध पहचान पत्र दिखाना होगा तथा प्रोवोस्ट इस बात की जाॅच करेंगे कि सभी कमरों में वैध छात्र ही रह रहे हैं। इसके अतिरिक्त हालों में किसी भी वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगा दिया गया है। साथ ही छात्रों से आग्रह किया गया है कि वह किसी अज्ञात व्यक्ति से विश्वविद्यालय या स्वयं से सम्बन्धित कोई संवाद करें। इसके अलावा विश्वविद्यालय कैम्पस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment