Monday 4 December 2017

आईआईएमटी की शबीना बनी यूनिवर्सिटी टाॅपर

अलीगढ़:डाॅ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के दीक्षांत समारोह में 5 Dec  को  इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ की छात्रा शबीना खान को राष्ट्रपति गोल्ड मैडल देकर सम्मानित करेंगे।
शबीना खान आईआईएमटी, अलीगढ़ के लाइफ साइंस विभाग से M.Sc. Biotech. की छात्रा है। मध्यमवर्गीय परिवार की शबीना खान के पिता सादिक अली PAC में कंपनी कमांडर हैं। प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत ने बताया कि “ मां-बाप के आर्शिवाद, अपनी अथक मेहनत व शिक्षकों के दिशा-निर्देश से शबीना खान ने यूनिवर्सिटी को टाॅप करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया है। यूनिवर्सिटी टाॅप कर शबीना ने संस्थान ही नहीं जनपद, मंडल का भी नाम रोशन किया है। ” काॅलेज में आयोजित सम्मान समारोह में संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार ने शबीना खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष भी आईआईएमटी की बी.एड. छात्रा अल्पना सिंह ने यूनिवर्सिटी टाॅप कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। शबीना खान की स्वर्णिम उपलब्धि पर आईआईएमटी गवर्निंग बाॅडी चैयरमेन डाॅ हबीब-उर-रहमान, सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार, विभागाध्यक्ष डाॅ सुदीप तिवारी, शिक्षक-शिक्षिका डाॅ राका भाटिया, प्रो गजराज सिंह, डाॅ विजया लक्ष्मी चैधरी, प्रो अनुसी जहां, प्रो सुरभी चैहान, अख्तर अली, मो यूनुस, डाॅ सुरभी चैहान, मोहिनी मिश्रा, मेघा यादव, अंजली सिंह, चमन शर्मा ने शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment