Friday 1 December 2017

Inter departmental chess competition ... IIMT's Siddhant, Jyoti Chess Winners

अलीगढ़:कड़े मुकाबलों के बीच काॅमर्स संकाय के सिद्धांत शर्मा व बीटीसी की ज्योति ने इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के खेल क्लब द्वारा आयोजित अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता 2017 में विजेता बने।
अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, डाॅ मनोज यादव, प्रो प्रभात रंजन, डाॅ इंदु सिंह, इवेंट कोर्डिनेटर कुलदीप गौड, क्लव इंचार्ज प्रखर गोयल, ने दीप प्रज्जवलित कर किया। रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि “ आउडोर गैम के साथ-साथ इंडोर गैम भी सर्वांगिण विकास के लिए आवश्यक हैं, उनमें शतरंज मस्तिष्क सक्रियता का परिचायक खेल है। ” प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बीएड, बीटीसी, मैनेजमेंट, बेसिक साइंस, लाइफ साइंस, कम्प्यूटर सांइस विभागों के मध्य बाॅयज व गल्र्स वर्ग में खिलाड़ियों ने 20-20 मिनट के शतरंज मुकाबलों में शह और मात से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक शंभू के.एन. सिंह रावज, गिरिराज सिंह ने बताया कि “ शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में काॅमर्स के सिद्धांत शर्मा प्रथम, योगेश कुमार द्वितीय, पारस गोयल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में बीटीसी की ज्योति कुमारी प्रथम, तान्या द्वितीय, दामिनी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रखर गोयल ने किया। इस दौरान प्रो विभा अग्रवाल, प्रो सौरभ सिंह, डाॅ गजराज सिंह, प्रो मोहन मुरारी, प्रवीन गौड, आकांक्षा, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment