Thursday 30 November 2017

Shantiniketan's children did "Swachhata-MoHUA" app install

अलीगढ़:अपने जनपद को स्वच्छता अभियान में अव्वल बनाने के लिए प्रयासरत नगर निगम की टीम शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल पहुंची। जहां नगर निगम के चीफ़ टेक्स एसीसमेंट आॅफीसर डाॅ संजीव सिन्हा, आईटी आॅफीसर शिव सुमन, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के. पीटर, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव के
निर्देशन में छात्र-छात्राओं को प्ले स्टोर के माध्यम से “ स्वच्छता मोहुआ ” एप को उनके मोबाइल में इंस्टाॅल कराया। आईटी आॅफीसर शिव सुमन ने बच्चों को एप के द्वारा गंदगी का फोटो खिंच कर अपलोड करने, वोट अप कर गंदगी की समस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही की प्रक्रिया से अवगत कराया। चीफ़ टेक्स एसीसमेंट आॅफीसर डाॅ संजीव सिन्हा ने कहा कि “ 2 अक्टूबर 2014 से 2019 तक चलने वाले स्वच्छता सर्वे में अपने अलीगढ़ को पहले पायदान पर पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक एप इंस्टाॅल करने व उसके द्वारा गंदगी की समस्याओं को भेजने की लिए हर अलीगढ़वासी को अपनी सक्रिय भूमिका अदा करनी होगी। ” बच्चों ने बढ़-चढ़ कर “ स्वच्छता मोहुआ ” एप इंस्टाॅल किया और अन्य को भी एप के प्रति जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान परवीन दानिश, राहुल चैहान, स्नेहलता शर्मा, दीपक राजपूत, शिवानी भारद्वाज, इला सक्सैना, उज़मा, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment