Saturday 11 November 2017

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस...शांतिनिकेतन के वाद-विवाद में पृथ्वी हाउस बना विजेता

अलीगढ़:राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य पर शांतिनिकेत वल्र्ड स्कूल में इंटर हाउस डिबेट कम्पटीशन का शुभारम्भ निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
“ सामाजिक परिवर्तन में केवल शिक्षा की भूमिका ” विषय पर आकाश हाउस के सौरभ-शिप्रा, जल हाउस के सिद्धांत-शोभा, पृथ्वी हाउस के डाॅली-अंजली, भूमिका-संध्या ने पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रखे। निर्णायिका शालिनी महलवार, तब्सुम अशरफ ने बताया कि “ वाद-विवाद प्रतियोगिता में पृथ्वी हाउस प्रथम, जल हाउस द्वितीय, आकाश हाउस तृतीय स्थान पर रहा। “ विजेता व उपविजेता टीम को निदेशिका शालिनी महलवार ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान फरहा शेरवानी, पारूल दानिश, अमित दयाल, गोविंद शर्मा, मो खालिद, दीप्ती सिंह, नदीम शरीफ, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment