Tuesday 28 November 2017

Talent show at IIMT's Cultural Event

अलीगढ़:इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित सिंगिंग, पेंटिंग, मोनो एक्ट प्ले प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य शंभू के.एन. सिंह रावत, इग्नू कोर्डिनेटर डाॅ गोविंद वाष्र्णेय, संगीतज्ञ मो अलीम जाफरी, आर्टिस्ट डाॅ अनंता शांडिल्य, ईवेंट कोर्डिनेटर कुलदीप गौड ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रतिभागियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत “ ब्यूटी इन योर आइज़ ” विषय पर पोस्टर मैकिंग व “ आइडल पर्सन इन योर लाइफ ” विषय पर स्केचिंग में अपनी कल्पना को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया। सिंगिंग कम्पटीशन में नए व पुराने गीतों को अपनी आवाज़ देकर सभी का मनमोह लिया। “ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ” व “ मोबाइल युग ” का संदेश देने वाले मोनो एक्ट प्ले ने आंखों को नम भी किया व खूब हंसाया भी। निर्णायक संगीतज्ञ मो अलीम जाफरी, आर्टिस्ट डाॅ अनंता शांडिल्य ने बताया कि “ पोस्टर मैकिंग में पूजा कुमारी प्रथम, खुशबू द्वितीय, लवी तृतीय रहे। स्कैचिंग में मिलंद प्रथम, अनूप द्वितीय, गुलशन तृतीय रहे। सोलो सिंगिंग में शुभम् माहेश्वरी विजेता, सन्नी उपविजेता रहे। ड्यूट सिंगिंग में नाज़िया-सुमाईला विजेता, अंकित- गुल्फशान उपविजेता बने। मोनो एक्ट प्ले में आरिस विजेता, दीक्षा उपविजेता घोषित किए गए।  क्लब कोर्डिनेटर डाॅ राका भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कुनाल कुमार व आरिश ने किया। इस दौरान विभा अग्रवाल, अमर चंद्रा, शिल्पी, मधु चाहर, डाॅ इंदु सिंह, डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ मनोज यादव, गिर्राज सिंह, प्रवीन कुमार, प्रखर गोयल,  राजेश कुमार, बृजेश कुमार, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment