अलीगढ़:विगत माह एटा के श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल में 
आयोजित सीबीएसई इंटर स्कूल स्पोर्ट्स  एंड गेम्स कम्पटीशन में शांतिनिकेतन 
वल्र्ड स्कूल ने 5 मैडल प्राप्त किए।
 
प्रधानाचार्य एल.के. पीटर ने बताया कि “ गुंजन कुमारी को 200 मीटर दौड़ 
में गोल्ड व शाॅटपुट में सिल्वर मैडल मिला। शालिनी प्रसाद ने लोंग जम्प में
 गोल्ड व हाई जम्प में ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। बरखा सिंह को 100 मीटर 
दौड़ में सिल्वर मैडल से नवाज़ा गया। ” सम्मान समारोह में निदेशिका शालिनी 
महलवार ने मैडल विजेताओं व प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र 
प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि “ अभिभावकों के आशीर्वाद व प्रशिक्षकों
 की कड़ी मेहनत रंग लाई है, बालिकाओं ने स्कूल के साथ-साथ जनपद का भी नाम 
रोशन किया है। ” संस्थापक डाॅ डी.एस.महलवार, सचिव पंकज महलवार, कोच राहुल 
चौहान, टीम मैनेंजर नीलेश कुमारी ने विजेताओं को बधाई दी। संचालन पारूल 
दानिश ने किया। इस दौरान हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी 
जितेंद्र यादव, फरहा शेरवानी, शिवानी भारद्वाज, प्रोक्टर 
स्नेहलता शर्मा , मौ नदीम, सल्तनत मिर्जा, प्रियंका सिंह, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।
स्नेहलता शर्मा , मौ नदीम, सल्तनत मिर्जा, प्रियंका सिंह, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

 
No comments:
Post a Comment