Wednesday 29 November 2017

Unique initiatives ... Shantiniketan's young children made big appeal

अलीगढ़:पढ़ाई के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने के लिए शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल के नन्हें बच्चों ने बड़ी अपील की। जिसके लिए
चलाए गए जागरूकता अभियान का शुभारम्भ प्रधानाचार्य एल.के.पीटर ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। हैड मिस्ट्रेस तब्सुम असरफ , शिक्षक प्रशांत जैन, अक्षत वाष्र्णेय,नागेंद्र सिंह, अबरार हसन, चमन शर्मा, शिक्षिका सल्तनत मिर्जा, अलका अरोरा, अपर्णा सिंह, वैशाली वशिष्ठ, नाहिद फरीदी के निर्देशन में तालसपुर कलां स्थित राज विहार, सर्वोदय नगर व रामघाट रोड़ स्थित विनय नगर के घर-घर में जाकर नन्हें-नन्हें बच्चों ने नदियों में बढ़ रही गंदगी, पुस्तकों को पढ़ने के प्रति घटता रूझान, असीमित उर्जा का श्रोत सौर उर्जा के प्रति कम रूचि के बारे में बताया, साथ ही पवित्र नदियों को बचाने, पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करने, सौर उर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की। बच्चों के हाथ में अपील को दर्शाने वाली तख्तियां व उनके द्वारा बनाए गए अपील पत्र थे। बच्चों ने अपील पत्र राज विहार, सर्वोदय नगर, विनय नगर निवासियों को दिए। स्थानीय निवासी कोमल गर्ग, एस.पी.सिंह, गुड़िया रानी, किशन गोपाल, मीरा राघव, रेखा शर्मा, रिसी शर्मा, शिल्पी गुप्ता आदि ने बच्चों के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की खुले मन से प्रशंसा की और  नदियों को बचाने, पुस्तके पढ़ने, सौर उर्जा का इस्तेमाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान सुशीला देवी, कांता देवी आदि उपस्थित थीं।


No comments:

Post a Comment