Thursday 23 November 2017

IIMT's Himanshu-Indu becomes Mr.-Miss "Wellcome Fiesta"

अलीगढ़: “ वेलकाॅम फिएस्टा 2017 ” में हिमांशु व इंदु को़ मिस्टर-मिस “ वेलकाॅम फिएस्टा ” से नवाज़ा गया। इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा संकाय में आयोजित “ वेलकाॅम फिएस्टा 2017 ” का शुभारंभ सचिव पंकज महलवार ,
रजिस्ट्रार डाॅ विजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन. सिंह रावत, इग्नू कोर्डिनेटर डाॅ गोविंद वाष्र्णेय, बीएड विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, बीटीसी प्राचार्या डाॅ अजीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सचिव पंकज महलवार ने कहा कि “ संस्था में आगमन हो या वहां से विदाई, संस्थान के प्रति दिल का लगाव जीवनभर रहता है। विद्यार्थी अपने संस्थान के दिए ज्ञान से देश को प्रगति की ओर अग्रसर करता है। ”  अतुल भारद्वाज के श्लोक, प्रिया ग्रुप की सरस्वती वंदना से रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला का आरंभ हुआ।  पूजा, अंजली, तान्या, कुनाल के गीतों ने सभी को तालियां बजाने पर बेबस कर दिया। अंजली, दीपक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नाटकों ने समाज को संवारने का संदेश दिया। नए व पुराने गानों पर ज्योति, रिचा, बबिता ने डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सामाजिक मुद्दों पर प्रश्नोत्तर व टैलेंट राउंड के बाद निर्णायक डाॅ एस.एफ.उस्मानी, डाॅ इंदु सिंह ने बताया कि “ हिमांशु रावत को मिस्टर व इंदु को मिस “ वेलकाॅम फिएस्टा ” घोषित किया गया। ” डाॅ अंजू सक्सैना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कुनाल कुमार व पूजा ने किया। इस दौरान आइआइएमटी परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार, इवेंट काॅर्डिनेटर कुलदीप गौड, डाॅ सुनील चैहान, डाॅ अनुपम राघव, प्रो सुप्राची शर्मा, डाॅ गीता शर्मा, डाॅ एस.के. गुप्ता, प्रो सचिन शर्मा, डाॅ सुमनलता गौतम, प्रो मधु चाहर, प्रो आकांक्षा प्रो शिखा चैहान, दीप शिखा, स्वाती, डाॅ मनोज यादव, सुदीप तिवारी, प्रो मनोज शर्मा, राजेश कुमार, बृजेश कुमार, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment