Monday 13 November 2017

Shantiniketan's children did "full enjoy" in "A Fate for Children"

अलीगढ़: बाल दिवस के उपलक्ष्य पर शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में शिक्षकों के द्वारा बच्चों के लिए आयोजित बाल मेला “ ए फेट फॉर चिल्ड्रन ” का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुऐ प्रधानाचार्य एल.के.पीटर ने कहा कि “ शिक्षक दिवस पर बच्चे उनके प्रति सम्मान और प्यार को व्यक्त करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं,
उसी प्रकार वर्ष में एक बार शिक्षकों का भी यह दायित्व बनता है कि वह भी बच्चों के लिए कुछ मनोरंजक करें। ” आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार, शांतिनिकेतन हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, एकेडमिक हैड फरहा शेरवानी ने बाल मेला का अवलोकन किया। बाल मेला में बच्चों के लिए खाना खज़ाना के अंतर्गत स्नेहलता शर्मा, डाॅ बरखा राघव, सकलैन जैदी, अनुराग, नैना भटनागर ने गोल-गप्पे, पेस्ट्री की खट्टा-मीठा स्टाॅल, अमित दयाल, प्रीतेश वाष्र्णेय, विमल शर्मा, चिराग ने मिक्स चांट कोर्नर, आकांक्षा चंद्रा, शीतल चैधरी, सेरी जाॅहन, संगीता शर्मा ने गुजरात के ढोकला, खांडवी का टेस्ट आॅफ गुजरात स्टाॅल, परवीन दानिश, हिवा, शारिक, खालिद, आरिफ, एहसान ने मुगल दरबार में शीर, फाफड़ा, दही बड़ा का स्टाॅल, प्रशांत जैन, अक्षत, शिवानी भारद्वाज, वैशाली वशिष्ठ, प्रियंका सिंह, ईला सक्सैना, अपर्णा सिंह, नाहीद फरीदी ने यमी स्टाॅल लगाए। खेला और जीतो के अंतर्गत अलका अरोरा, सल्तनत मिर्जा, माधवी, नीलेश ने ब्रेक द पिरामिड व लिट द केंडिल एंड विन द प्राइज गेम का स्टाॅल, सुबोध, दीपक ने  रिंग गेम स्टाॅल, गोविंद शर्मा, अवनीश ने मटका फोड़ गेम के स्टाॅल लगाए। बच्चों ने मनपसंद व्यंजनों का आनंद लिया व खेल-खेल में ढेरों इनाम बटोरे। बच्चों ने म्यूज़िक पर जमकर डांस कर फुल एन्जाॅय किया। इस दौरान मौ नदीम, राहुल चैहान, पारूल दानिश,  नागेंद्र सिंह, रवि चैहान, राम प्रसाद, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment