Tuesday 14 November 2017

Celebrating Children's Day as Sports Day in Imperial International School

अलीगढ़: इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस को स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य जय प्रदीप ने दीप प्रज्जवलित कर स्पोर्ट्स डे का शुभारम्भ किया।
प्रधानाचार्य जय प्रदीप ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क विराजमान रहता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो। नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच बनाना रेस, स्पून रेस, थ्री लैग रेस, फ्रोग रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ईवेंट इंचार्ज मनीषा जैन ने बताया कि “ बनाना रेस में छाया प्रथम, अंशू द्वितीय, शिवांक तृतीय रहे। स्पून रेस में लवीश प्रथम, अनुष्का द्वितीय, ज्योति तृतीय रहीं। थ्री लैग रेस में लवीश-मयंक विजेता बने। फ्रोग रेस में सतमेश को जीत का ताज हांसिल हुआ। बच्चों को बाल फिल्म चिल्लर पार्टी, जम्बो भी दिखाई गई। ” इस दौरान रजनी यादव, दुर्गेश चैधरी, नाज़िया नाज़, मरियम, रेखा अग्रवाल उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment