Tuesday 21 November 2017

IIMT's Vipin-vidhi made Mr.-Miss "Viva-la-Vida"

अलीगढ़:“ वीवा-ला-विदा ” में विपिन व विधी ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ मिस्टर-मिस “ वीवा-ला-विदा ” का ताज हासिल किया। इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के लाइफ साइंस संकाय के “ वीवा-ला-विदा ” का शुभारंभ संस्थापक डाॅ डी.एस.महलवार, सचिव पंकज महलवार , प्राचार्य शंभू के.एन. सिंह रावत, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल निदेशिका शालिनी मलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, पद्मा गुप्ता, मदर टेरेसा वीमेंस काॅलेज प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, इग्नू कोर्डिनेटर डाॅ गोविंद वाष्र्णेय, विभागाध्यक्ष प्रो सुदीप तिवारी, ईवेंट कोर्डिनेटर कुलदीप गौड ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार ने कहा कि श्शिक्षा में आधुनिकता के साथ-साथ गुणवत्ता का भी समावेश होना आवश्यक है। अगर हम आधुनिक तकनीकि को नहीं अपनायेंगे तो प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जायेंगे। शिक्षा में अगर गुणवत्ता का अभाव रहता है, तो वह शिक्षा का अपमान होगा। श् सचिव पंकज महलवा ने कहा कि श्आज के युवा कल के उभरते भारत का भविष्य  हैं। युवाओं को अपने टैलेंट में सकारात्मक विकास करना चाहिए , ताकि आने वाला समय उनका हो। श्  ज्ञानदायिनी मां सरस्वती वंदना के साथ छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला का आरंभ किया। विधि, बायोटेक बाॅयज़ ग्रुपों द्वारा संगीतमय प्रस्तुती ने माहौल में जोश का संचार किया। रिचा, स्वेता गोला, सन्नी, शुभम, सुजैन, महिमा, जुबैर के गीतों ने सभी को तालियां बजाने पर बेबस कर दिया। अभिषेक-आदिल के प्रस्तुत लघु नाटक ने मां-बाप के त्याग को दर्शाकर सभी की आंखों को नम कर दिया। छात्र-छात्राओं ने फैशन शो में रैम्प वाॅक कर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। प्रश्नोत्तर राउंड के बाद निर्णायक डाॅ राका भाटिया, डाॅ इंदु सिंह ने बताया कि “ विपिन को मिस्टर व विधी को मिस “ वीवा-ला-विदा ” घोषित किया गया। ” मौ यूनुस ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुमेला, जुबैर, शाजिया, मोनी ने किया। इस दौरान आइआइएमटी परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार, डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ शशि, डाॅ मनोज यादव, प्रभात रंजन शर्मा, प्रो सुरभि चैहान, डाॅ एस.एफ. उस्मानी, डाॅ गिर्राज सिंह, डाॅ सुनील चैहान, प्रो अख्तर अली, डाॅ विजय माला, मेघा यादव, डाॅ अनुशि अंजुमन, मोहन मुरारी, अंजली अग्रवाल, प्रो सचिन शर्मा, उमेश कुमार, प्रो हिमांशी, प्रखर गोयल, राजेश कुमार, विपिन कुमार, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment