Thursday 16 November 2017

IIMT में नगर आयुक्त ने कराया “ Swachhata Mohua ”App Install

अलीगढ़: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के साहित्यिक क्लब  के तत्वावधान में अंतर विभागीय निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, डिप्टी कलक्टर संदीप कुमार, विकास कश्यप, आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ विजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, ईवेंट कोर्डिनेटर कुलदीप गौड ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
नगर आयुक्त संतोंष कुमार शर्मा ने कहा कि “ स्वच्छ भारत अभियान हम सभी की जरूरत है, अपनी सोच से शुरूआत दूसरे की सोच को बदलकर ही अपने देश भारत को स्वच्छ बनाया जा सकता है। ” छात्र-छात्रओं ने “ उभरता भारत, गिरते मूल्य ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता व “ स्वच्छ भारत के लिए जिम्मेदार है सरकार या जनता ” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ इंदु सिंह, डाॅ एस.के. वाष्र्णेय ने बताया कि “ निबंध प्रतियोगिता में पूजा सिंह प्रथम, शैलेश कुमार द्वितीय, चंचल कुमार तृतीय रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुनाल प्रथम, आरिश अहमद द्वितीय, मोनिका व संजय तृतीय रहे। ” स्वच्छ भारत अभियान के लिए नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को “ स्वच्छता मोहुआ ” एप को सभी के मोबाइल में इंस्टाॅल कराया और एप पर शहर में गंदगी की शिकायत और निस्तारण की प्रक्रिया से अवगत कराया। आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार ने कहा कि “ कूड़ा कम हो, तो उसका जल्दी निस्तारण हो सकता है, लेकिन अगर वह बहुतायात में हो तो समय लगता है। सरकार के साथ हमें भी स्वच्छता में भरपूर सहयोग प्रदान करना चाहिए। ” इस दौरान क्लब कोर्डिनेटर डाॅ सुमनलता , प्रवीन गौड, डाॅ कृतिका, डाॅ मुर्सत बिलाल, नेहा राघव, डाॅ अजीता सिंह, डाॅ मनोज यादव, सचिन शर्मा, सुप्राची शर्मा, डाॅ गीता शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment