Sunday 12 November 2017

अपोलो सुपर स्पेशलिटी ओपीडी...घुटना प्रत्यारोपण पर डाॅ विपुल ने शांति नर्सिंग होम में दिया परामर्श

अलीगढ़:सुपर स्पेशलिटी ओपीडी की श्रंखला के अंतर्गत शांति नर्सिंग होम में इंद्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पीटल, दिल्ली के विख्यात जोइंट रिप्लेसमेंट, ओर्थोपेडिक सर्जन व एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ विपुल विजय ने दूर-दूर से आए घुटनों की समस्या से परेशान मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया।
घुटना प्रत्यारोपण के लिए विख्यात डाॅ विपुल विजय ने बताया कि “ मनुष्य के प्राकृतिक जीवन शैली से दूर होने से लगातार घुटनों की समस्याऐं बढ़ रही है।। ज्यादा वजन, विटामिन डी की कमी, सीढ़ी चढ़ना-उतरना, खड़े रहकर काम करना, भारतीय सामान्य टाॅयलेट सीट पर अधिक समय बैठना आदि भी घुटनों की समस्या को बढावा दे रहीं हैं। ” घुटना प्रत्यारोपण पर उन्होंने बताया कि “ घुटना प्रत्यारोपण अब अधिक खर्चीला नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घुटना प्रत्यारोपण के पार्ट की कीमत में कमी के कारण अब यह पहले से आधा खर्चे में संभव है। ओपीडी में विनीता वाष्र्णेय, आशा गुप्ता, राकेश गुप्ता, मो समन, पूजा अग्रवाल, रामूलाल, राकेश कुमार,श्रीदेवी, मो रफीक, उर्मिला देवी, शिल्पी, पार्वती देवी आदि ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शांति नर्सिंग होम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सुरेखा चौधरी ने बताया कि “ आगामी 10 दिसंबर को पुनः अपोलो के सीनियर चिकित्सक घुटनों से सबंधित परामर्श प्रदान करेंगे। यह श्रंखला अब हर माह के दूसरे रविवार को जारी रहेगी। ” इस दौरान सुशांत प्रताप सिंह जादौन, डाॅ शुगुफता जुबैरी, डाॅ कल्पना बघेल, अखिलेश यादव, अरविंद शर्मा, संजय जैन, श्यामबाबू शर्मा, अरीना खान, पवन राई, हेमा सिंह, दिलीप बरूआ, मोंटी, निधि, सोनी , ललित, डैजी आस्तिन, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment