Thursday 21 December 2017

Shantiniketan parents and pupils face "Avanti"

अलीगढ़:शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में आईआईटी जेईई, नीट, एनटीएसई, केवीपीवाई, ओलम्पियाड आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विख्यात अवंती लर्निंग सेंटर, नई दिल्ली ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका शुभारम्भ
आईआईएमटी, अलीगढ़ के सचिव पंकज महलवार, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, अवंती सह संस्थापक अक्षय सक्सैना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए अवंती सह संस्थापक अक्षय सक्सेना ने कहा कि “ साइंस स्ट्रीम से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हर क्षेत्र में अपार संभावनाऐं हैं, लेकिन उससे पूर्व आज जेईई, नीट आदि के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आवश्यक है। ” साथ ही अवंती लर्निंग सेंटर के रवेंद्रपाल सिंह बिर्ख, दानिश गौर, मो. आकिफ ने भी स्नातक से पूर्व ही पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर बच्चों को टिप्स दिए। शांतिनिकेतन निदेशिका शालिनी महलवार ने बच्चों व अभिभावकों को प्रश्न पूंछने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों व उनके अभिभावकों ने अपने मन में उठ रही जिज्ञासाओं को विशेषज्ञों के समक्ष रखा, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तृत जबाब दिया। आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार ने कहा कि “ सेल्फ स्टडी पढ़ाई का प्रमुख जरूरत है, बच्चों को समय का सदुपयोग करते हुए अपनी असीमित कार्यक्षमता का उपयोग करना चाहिए। ” प्रधानाचार्य एल.के.पीटर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जितेंद्र यादव, पद्मा गुप्ता, प्रीतेश वाष्र्णेय, खालिद शरफ़, दीप्ती सिंह, हिबा रिजवान, साधना वाष्र्णेय, प्रियंका सिंह, चमन शर्मा उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन पारूल दानिश ने किया।

No comments:

Post a Comment