Wednesday 27 December 2017

साइबर क्राइम से रूबर हुए शांतिनिकेतन के विद्यार्थी

अलीगढ़: “ यदि संभल कर नहीं रहा गया तो इंटरनेट यूज़र ही नहीं, उसको अपना शिकार बनाने वाले हैकर , दोनों ही आइटी एक्ट 2008 के अंतर्गत आप अपराधी की श्रेणी में आ सकते हैं।” उक्त वक्तव्य आईआईएमटी के आइटी विशेषज्ञ प्रो मनोज शर्मा ने   बढ़ते साइबर क्राइम से रूबर कराने के लिए शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में “ साइबर क्राइमः जानकारी ही बचाब ” विषय पर आयोजि किए गए सेमिनार में दिया। सेमिनार का शुभारम्भ हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, आइटी विशेषज्ञ प्रो मनोज शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रो शर्मा ने  कहा कि “ न तो आॅनलाइन गलत पोस्ट करें और न ही गलत का समर्थन करें। किसी को अपना ईमेल पासवर्ड शेयर न करें, साथ ही पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। कम्प्यूटर में एंटी वाइरस रखना सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है। ” सेमिनार में साइबर लाॅ, हैकिंग, फिशिंग, फैक आइडेंटिटी, आइडेंटिटी थेप, ईमेल स्पूफिंग, वाइरस, सोशल नेटवर्किंग और साइबर लाॅ सबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। विद्यार्थी डाॅली, वंशिका, मानवेंद्र, रितु, कृष्णा, पीयूष, रजनेश, सिद्धांत, कुनाल, रिया, श्वेता, चेतन्य, अंजली, उज्जवल, शरफ ने साइबर क्राइम पर अपने विचारों को व्यक्त किया। इस दौरान प्रीतेश वाष्र्णेय, अक्षत वाष्र्णेय, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment