Sunday 10 December 2017

Knee Implant ... Dr Vipul Vijay Counseling in Super Specialty OPD

अलीगढ़:सुपर स्पेशलिटी ओपीडी अंतर्गत शांति नर्सिंग होम में इंद्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पीटल, दिल्ली के विख्यात जोइंट रिप्लेसमेंट, ओर्थोपेडिक सर्जन व एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ विपुल विजय ने दूर-दूर से आए घुटनों की समस्या से परेशान मरीजों की जांच की और उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया।
डाॅ विपुल विजय ने बताया कि “ जैसे-जैसे मनुष्य प्राकृतिक जीवनशैली से दूर होते हुए एसी जीवनशैली पर निर्भर हो रहा है, वैसे-वैसे उन्हें घुटनों सहित अन्य हड्डी सबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ” घुटना प्रत्यारोपण पर डाॅ विपुल विजय ने बताया कि “ जब से घुटना प्रत्यारोपण के पार्ट की कीमत में कमी आई है, तब से घुटना प्रत्यारोपण कम खर्चीला हो गया है। ” ओपीडी में प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, ओमपाल, अंजू वाष्र्णेय, पूजा अग्रवाल, शिल्पी, रेनू वाष्र्णेय, राजवती, शारदा देवी, सविता वाष्र्णेय आदि ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शांति नर्सिंग होम के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि “ आगामी 14 जनवरी को पुनः अपोलो के सीनियर चिकित्सक घुटनों से सबंधित परामर्श प्रदान करेंगे। यह श्रंखला हर माह के दूसरे रविवार को जारी रहेगी। ” इस दौरान डाॅ सुरेखा चैधरी, डाॅ शुगुफता जुबैरी, डाॅ कल्पना बघेल, लवकुश, अखिलेश यादव, अरविंद शर्मा, संजय जैन, श्यामबाबू शर्मा, अरीना खान, रईस अब्बास, पवन राई, हेमा सिंह, दिलीप बरूआ, निधि, सोनी, ललित, डैजी आस्तिन, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment