Tuesday 22 November 2016

इग्नू में प्रवेश के लिए आइआइएमटी में बनी हैल्प डेस्क

अलीगढ़:इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी यानि इग्नू के जनवरी सत्र में आगामी 7 दिसम्बर तक आॅनलाइन प्रवेश ले सकेंगे।
विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 28 दिसम्बर तक अभ्यर्थी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। आइआइएमटी इग्नू अध्ययन केंद्र कोर्डिनेटर डाॅ गोविंद वाष्र्णेय ने बताया कि इग्नू में आॅनलाइन प्रवेश लेने में अभ्यर्थियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए आइआइएमटी, अलीगढ़ में हैल्प डेस्क की स्थापना की गई है। आॅनलाइन व अध्ययन केंद्र पर प्रवेश सबंधित किसी भी जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं 9410426552 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बीए, एमए, बीकाॅम, एमकाॅम, बीपीपी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। एससी व एसटी अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही उन्हें स्कोलशिप भी प्रदान की जायेगी। इग्नू के बीपीपी कोर्स में 18 साल से उपर का कोई भी अभ्यर्थी, जो कम पढ़ा लिखा है , वह बीपीपी कर इग्नू से सीधे स्नातक कर सकता है। विदित है कि इग्नू यूजीसी , मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मान्यता प्राप्त केंद्रीय यूनिवर्सिटी है, जो देश-विदेश हर जगह मान्य है।

No comments:

Post a Comment