Monday 14 November 2016

Major Mohammad Ali Shah drama boom in Kuwait

अलीगढ़:सेना के पूर्व अधिकारी एवं देश के प्रतिष्ठित नाटककार तथा अभिनेता मेजर मोहम्मद अली शाह द्वारा मचिंत नाटक दी मेजर ने कुवैत में धूम मजा दी है।

मेज़र मोहम्मद अली शाह द्वारा अभीनीत एक घण्टे के नाटक दी मेजर एक्टर एसोकटेड मोनो लाग्स का मचंन कुवैत मे किया गया जिसमे अग्रेंजी के प्रसिद्ध नाटक लेखक विलियम शैक्सपियर, उर्दू के प्रसिद्ध कवि मिनी गालिब के पत्र, उर्दू के प्रसिद्ध कवि फैज अहमद फैज की कविता तथा रेक्स एवं ओएडिपेस को भी सम्मिलित किया गया था। दर्शको ने न केवल नाटक का आनन्द लिया बल्कि मेजर मोहम्मद अली शाह के अभिनय एवं प्रस्तुति की भी सराहना की। नाटक मंचन के दौरान कुवैत मे स्थित नयिक राजनईक तथा कुवैत शाही परिवार के लोग भी उपस्थित थे।
विदित हो कि मेजर मोहम्मद अली शाह सेना के पूर्व अधिकारी हैं तथा फिल्मों एवं नाटक के क्षेत्र मे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुके है। उन्हें दिसम्बर 2015 मे नई दिल्ली में आयोजित चैथे दिल्ली इन्टरनेशनल फिल्म समारोह मे बेस्ट एक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसी प्रकार कुम्भ मेले के दौरान प्रयाग मे आयोजित इन्टरनेशनल फिल्म समारोह में भी बेस्ट एक्टर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे आयोजित अलीगढ़ फिल्म साज़ फिल्म समारोह में बेस्ट एक्टर और आस्टेलिया में आयोजित फिल्म समारोह मे भी बेस्ट एक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है वे प्रसिद्ध फिल्मी अभिनेता नसीरउद्दीन शाह के भतीजे है तथा विश्व प्रसिद्ध टाॅम आलटर जैसे अभिनेताओं के साथ कार्य कर चुके है।कुवैत में नाटक का मंचन दी आॅल इण्डिया कल्चरल एसोशिएश्न द्वारा किया गया था।
अलीगढ़ विश्वविद्यालय के संसथापक सर सैयद अहमद खान की स्मृति में किया गया था। इस अवसर पर काकूल शाह भी मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment