Thursday 10 November 2016

Online help re-registration camp puts IGNOU RC Aligarh

अलीगढ़:इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने जनवरी 2017 सत्र हेतु विद्यार्थियों के प्रवेशित कार्यक्रमों के अगले सत्र में प्रवेश हेतु पुनः पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
जिसकी  अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2016 तक निर्धारित की गई है।  जिससे अब अभ्यर्थी अपने घर बैठे इग्नू में आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं, जिसके लिए अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। डाॅ0 भानु प्रताप सिंह क्षेत्रीय निदेशक, अलीगढ़ ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र अलीगढ़ ने विद्यार्थियोे के  पुनः पंजीकरण हेतु आॅनलाइन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी सेवा सहायता शुरू कर दी है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र अपने अध्ययन केन्द्रों पर इग्नू पुनः पंजीकरण शिविर लगाकर विद्यार्थियों को आॅनलाइन फार्म भरने में हर संभव मदद करेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 12 नवंबर को आगरा के सेंट जाॅस काॅलेज , 13 नवंबर को अलीगढ़ के मैरिस रोड़ स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र , 14 नवंबर को मुरादाबाद के हिंदू काॅलेज, 15 नवंबर को संभल के एमजीएम काॅलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र से सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 के0 नीलोफर एवं डाॅ0 एम0 आर0 फैसल के साथ-साथ तकनीकी सहयोगी कर्मचारी विद्यार्थियों को आॅनलाइन पुनः पंजीकरण फार्म भरने में सुझाव एवं सहायता करेंगे। साथ ही आॅनलाइन पुनः पंजीकरण शिविर में नये, रोजगार परक, आवश्यकता  एवं  कौशल आधारित कार्यक्रमों की भी जानकारी भी दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment