Wednesday 18 January 2017

नवाब़ मंसूर अली खान पटोदी इंटर डिस्ट्रिक्ट पीजी कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट एसएल काॅलेज,एटा व एसवी काॅलेज,अलीगढ़ खेलेंगे सेमी फाइनल

अलीगढ़:इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित नवाब़ मंसूर अली खान पटोदी इंटर डिस्ट्रिक्ट पीजी कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी धीरेंद्र सिंह सचान, आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार,
गर्वनिंग बाॅडी चेयरमैन हबीब-उर-रहमान, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, जिला संक्रामक रोग अधिकारी डाॅ पहल सिंह, डिप्टी स्पोटर््स आॅफीसर डाॅ मंजूर आलम, उप क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी त्यागी, संयोजक कुलदीप गौड़ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सीडीओ सिंह सचान, आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार, चेयरमैन हबीब-उर-रहमान ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले दिन पहला मैच के.ए. काॅलेज, कासगंज व एसएल काॅलेज, एटा के मध्य खेला गया। के.ए. काॅलेज, कासगंज ने टाॅस जीतकर एसएल काॅलेज, एटा को खेलने को कहा। प्रियांशु के शानदार 41 रनों के सहयोग से एसएल काॅलेज, एटा ने 15 आॅवर में 4 विकेट खोकर 135 रन बनाए, शैलेंद्र ने 22 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। शैलेंद्र के 48 रन के बाबजूद के.ए. काॅलेज, कासगंज लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई और  एसएल काॅलेज, एटा ने के.ए. काॅलेज, कासगंज को 18 रन से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रियांशु मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच एसवी काॅलेज व ज्ञान महाविद्यालय के मध्य खेला गया। टाॅस जीत कर एसवी काॅलेज ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निज प्रकाश के शानदार 30 रन की बदौलत एसवी काॅलेज ने 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जिसके जबाब में ज्ञान महाविद्यालय की पूरी टीम 82 रन बनाकर आउट हो गई। एसवी काॅलेज ने ज्ञान महाविद्यालय को 43 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। निज प्रकाश को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखर गोयल, स्कोरिंग राहुल कुमार वर्मा, एम्पायरिंग मसूद जफर अमीनी व अजय कुमार, कमेंट्री गिर्राज किशोर व सलमान इलियास ने की। इस दौरान आयोजक कमैटी में आदिल हुसैन, फरजे़ब अली, मनीष यादव, डाॅ गजराज सिंह, गजेंद्र शर्मा, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment