Wednesday, 25 January 2017

मदर टैरेसा मतदाता जागरूकता क्लब का हुआ गठन

अलीगढ़:मदर टैरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मदर टैरेसा मतदाता जागरूकता क्लब का गठन किया।
क्लब में प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, शिक्षक विवेक सारस्वत, डाॅ एस.के. गुप्ता, अजयराज सिंह, डाॅ आराधना मिश्रा, नीरज सिंह, श्वेता मिश्रा, छात्राऐं कीर्ति, शिल्पी, शिखा, निर्मल, पूनम जादौन, रजिया को रखा गया है। मदर टैरेसा मतदाता जागरूकता क्लब विधानसभा चुनाव में जनता को अपना मत डालने के लिए जागरूक करेगा। मदर टैरेसा मतदाता जागरूकता क्लब गठन के उपरांत सभी छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे। छात्राओं ने हाथ में वोट के लिए अपील करते हुऐ तख्ती, बैनर के साथ मानव श्रंखला बनाकर आगामी 11 फरवरी को मतदान करने का संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment