Friday 21 October 2016

कैप्टन अब्बास अली मैमोरियल टूर्नामेंट “ एथलेटिका 2016 ” 26-27 अक्टूबर को

अलीगढ़:उ.प्र. एथलेटिक्स संघ से अधिकृत जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वतंत्रता सैनानी कैप्टन अब्बास अली मैमोरियल टूर्नामेंट “ एथलेटिका 2016 ” का आयोजन आगामी 26 व 27 अक्टूबर 2016 को रामघाट रोड़ स्थित महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर््स स्टेडियम में किया जायेगा।
इस संदर्भ में महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर््स स्टेडियम सभागार में आईआईएमटी, अलीगढ़ के सचिव पंकज महलवार ने बताया कि “ एथलेटिका 2016 ” में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 व 5000 मीटर की फर्राटा दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, ऊँची कूद व लम्बी कूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव शमशाद निसार ने बताया कि प्रतियोगिता में केवल 18 वर्ष से कम वाले ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगें। विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ समस्त प्रतिभागियों को जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। आईआईएमटी, अलीगढ़ के प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत ने बताया कि अलग-अलग वर्गों में जनपद के शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल, इकरा पब्लिक स्कूल, डीपीएस, अलीगढ़ पब्लिक स्कूल, मिंटो सर्किल, कृष्णा इंटरनेशनल, रघुवीर बाल मंदिर, एबीके यूनियन, कृष्णा गल्र्स हाईस्कूल, गोपीराम पालीवाल इंटर काॅलेज, डीएस बाल मंदिर, केंद्रीय विद्यालय सहित 80 से अधिक सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के विभिन्न स्कूलों से 12 वी तक कक्षा के 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। प्रतिभागी अपने संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा मनोनित अध्यापक या खेलकूद प्रभारी के साथ अपनी स्पोटर््स वेशभूषा में ही मैदान पर आयें। डिप्टी स्पोटर््स आॅफीसर डाॅ मंजूर अहमद अंसारी ने बताया कि “ एथलेटिका 2016 ” में से चयनित 11 प्रतिभाओं को एथलेटिक्स फैडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा 18- 20 नवम्बर 2016 को विशाखापट्टनम,आंध्र प्रदेश आयोजित 14 वें नेशनल इंटर डिस्टिक्ट एथलेटिक्स मीट में खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान एथलेटिका कोर्डिनेटर कुलदीप गौड व  चमन शर्मा भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment