Wednesday 26 October 2016

“ एथलेटिका 2016 ” का हुआ रंगारंग आगाज

CHAMAN SHARMA
अलीगढ़:उ.प्र. एथलेटिक्स संघ से अधिकृत जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सैनानी कैप्टन अब्बास अली मैमोरियल इंटर डिस्टिक्ट एथलेटिक्स टूर्नामेंट “ एथलेटिका 2016 ” का रंगारंग आगाज़ महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर््स स्टेडियम में हुआ।
“ एथलेटिका 2016 ” के उद्घाटन समारोह में कैप्टन अब्बास अली की पुत्री सितारा इस्लाम, सहायक आयुक्त वी.के.सिंह, मुख्य विकास अधिकारी धीरेंद्र सिंह सचान, अपर जिलाधिकारी नगर श्याम बहादुर सिंह, आइआइएमटी, अलीगढ़ के संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार, सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ विजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल निदेशिका शालिनी महलवार, यूपीएसआईडीसी की महाप्रबंधक स्मिता सिंह, दैनिक जागरण सम्पादक नवीन पटेल, अहमदी स्कूल प्रधानाचार्य फिरदौस रहमान, जिला ओलम्पिक संघ अध्यक्ष मज़हर-उल- कमल, डाॅ रक्षपाल सिंह ने शिरकत की। अतिथिगणों ने शांति के प्रतीक कबूतर को आसमान में उड़ाकर प्रतियोगिताओं में भाग लेने आये जनपद के 80 से अधिक सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के स्कूलों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों के मार्चपास्ट की सलामी लेकर “ एथलेटिका 2016 ” का शुभारम्भ किया। शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। मुख्य विकस अधिकारी धीरेंद्र सिंह सचान ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि जीवन में खेल के महत्व को बयां नहीं किया जा सकता है। खेल के बिना जीवन की संकल्पना अधूरी ही रहती है। हर खेल का आरम्भ अगर एथलेटिक्स से कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। दैनिक जागरण सम्पादक नवीन पटेल ने कहा कि कैप्टन अब्बास वो सख्सियत थे, जिनसे युवा को जीवन में संघर्ष ने घबराकर आगे को बढ़ते रहने की प्रेरणा लेनी चाहिए। खेल को खेल भावना से अनुशासन में खेलकर जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए। “ एथलेटिका 2016 ” में खिलाड़ियों ने 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 व 5000 मीटर की फर्राटा दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, ऊँची कूद व लम्बी कूद में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। पहले दिन 800 मीटर फर्राटा दौड़ के बालक वर्ग में देश दीपक प्रथम, रिंकू द्वितीय, अभिषेक तृतीय रहे। शाॅट पुट बालक वर्ग में आकाश तौमर प्रथम, सुमित कुमार द्वितीय, हिमांशु तृतीय जबकि बालिका वर्ग में मनीषा माथुर प्रथम, सोनू चैधरी द्वितीय, नेहा बघेल तृतीय रहीं। लाॅन्ग जम्प के बालक वर्ग में नरेंद्र कुमार प्रथम, निमेष यादव द्वितीय, अफ्फान खां तृतीय जबकि बालिका वर्ग में रितिका रावत प्रथम, शालिनी प्रसाद द्वितीय व काजल राजपूत तृतीय स्थान पर रहीं।
“ एथलेटिका 2016 ” में कोर्डिनेटर कुलदीप गौड़, डाॅ इंदू सिंह, कोच राहुल चैहान, सुप्राची शर्मा, दीपक राजपूत, गजेंद्र,चमन शर्मा, संजय, आरिश, दुष्यंत, विपिन, राहुल, उमेद, मयंक ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आईआईएमटी, अलीगढ़ के प्रखर गोयल ने किया।

प्रथम दिवस के परिणाम...
800 मीटर फर्राटा दौड़- बालक वर्ग में देश दीपक प्रथम, रिंकू द्वितीय, अभिषेक तृतीय
शाॅट पुट- बालक वर्ग में आकाश तौमर प्रथम, सुमित कुमार द्वितीय, हिमांशु तृतीय
         बालिका वर्ग में मनीषा माथुर प्रथम, सोनू चैधरी द्वितीय, नेहा बघेल तृतीय
लाॅन्ग जम्प- बालक वर्ग में नरेंद्र कुमार प्रथम, निमेष यादव द्वितीय, अफ्फान खां तृतीय
           बालिका वर्ग में रितिका रावत प्रथम, शालिनी प्रसाद द्वितीय व काजल राजपूत तृतीय

No comments:

Post a Comment