Thursday 20 October 2016

मार्गदर्शन अभाव में सही नहीं होता रोजगार चुनाव

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर जनरल द्वारा सफलता की ओर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को उनके भविष्य निर्माण के बारे में जागरूक किया गया।

ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर जनरल साद हमीद ने बताया कि सही मार्गदर्शन न हो पाने के कारण छात्र अपने लिए रोजगार का चुनाव सही प्रकार से नहीं कर पाते जिसके कारण वह अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हो पाते। जिसके लिए छात्रों का रोजगार के चुनाव के लिए जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसी बात के दृष्टिगत प्लस टू ब्वायज, गणित, रसायन, वीमेन्स काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, नदीम तरीन हाल, सर जियाउद्दीन हाल, सुलेमान हाल में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया गया और भविष्य में और अधिक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment