Monday 18 January 2016

“इस्लामिक काल में विज्ञान तथा दर्शनशास्त्र का विकास” पर सेमीनार 21 जनवरी को

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सीरत कमैटी द्वारा 21 जनवरी को यूनिवर्सिटी पाॅलीटेक्निक (ब्वायज) के सभागार में “इस्लामिक काल में विज्ञान तथा दर्शनशास्त्र का विकास” विषय पर रिसर्च स्कोलर्स सेमीनार आयोजित किया जा रहा है जिसके संयोजक प्रोफेसर मुहम्मद सलाहउद्दीन उमरी बनाये गये हैं।


सीरत कमैटी के संयोजक डा0 उबैदुल्लाह फहद ने बताया कि 22 जनवरी से 27 जनवरी तक किरत, भाषण, नातख्वानी, नातगोई, सीरत क्विज़ तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगितायें स्लामिक स्टडीज विभाग के सभागार में आयोजित की जायेंगी जिनके संयोजक क्रमशः डा0 उबैद इकबाल आसिम, डा0 रेहान अख्तर कासमी, डा0 अहमद मुजतबा सिद्दीकी, डा0 अशहद जमाल नदवी तथा बिलाल अहमद कुट्टी नियुक्त किये गये हैं।

डा0 उबैदुल्लाह फहद ने बताया कि 28 जनवरी को यूनिवर्सिटी पाॅलीटेक्निक में साॅय 6 बजे कुलपति लेफटीनैंट जनरल (सेवानि0) जमीर उद्दीन शाह की अध्यक्षता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रोफेसर कुवॅर मुहम्मद यूसुफ अमीन के सीरत के विषय पर भाषण से आरंभ होगा तथा इस कार्यक्रम का संयोजक वीमेन्स कालिज के डा0 सैयद जावेद रजा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों से सम्बन्धित सभी जानकारियां समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्यो तथा हालों के प्रवोस्टों को भेज दी गई हैं। प्रोफेसर फहद ने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे इस्लामिक स्टडीज विभाग में “खुतबात-ए-अहमदिया तथा सीरत निगारी पर उसके प्रभाव” विषय पर एक सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। जिसके संयोजक प्रोफेसर सैयद लतीफ हुसैन शाह काजमी बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों सेमीनारों की रूपरेखा प्रकाशित की जायेगी जिसका विमोचन समारोह शीघ्र ही आयोजित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment