Saturday 23 January 2016

प्रोफेसर शब्बीर "बेस्ट एजूकेशनिस्ट एर्वाड" से होंगे सम्मानित

चमन शर्मा
अलीगढ़:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति एवं कानून संकाय में डाॅ॰ अम्बेडकर चेयर के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर (सेवानिवृत) मोहम्मद शब्बीर को इन्टरनेशनल इन्सटिच्युट आॅफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेण्ट द्वारा बेस्ट एजूकेशनिस्ट एवार्ड से 5 फरवरी 2016 को नई दिल्ली मे सम्मानित किया जायेगा।
विदित हो प्रोफेसर मोहम्मद शब्बीर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे डाॅ॰ अम्बेडकर चेयर के 1992 से 2014 तक अध्यक्ष रह चुके है। अमुवि के अलावा वे इन्टरनेशनल इस्लामिक यूनीवर्सिटी मलेशिया के कानून संकाय मे कोर्स को-आॅर्डीनेटर के रूप मे भी अपनी सेवायें दे चुके है। उन्होंने अपने शैक्षिक कार्यकाल मे बड़ी संख्या मे शोध कार्य सम्पन्न कराये।
प्रोफेसर मोहम्मद शब्बीर कानून के क्षेत्र मे एक वरिष्ठ लेखक भी हैं और उनकी 8 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है,जिनमंे मुस्लिम पर्सनल लाॅ एण्ड जुडीशियरी, पारसी पर्सनल लाॅ, डाॅ॰ बी॰आर॰ अम्बेडकरः ए स्टैडी इन लाॅ एण्ड सोसाईटी, सोशल जस्टिस, आउटलाईन्स आॅफ क्रीमिनल लाॅ एण्ड जस्टिस इन इस्लाम तथा हयूमन राईट इन 21वीं सेन्चुरी प्रमुख हैं। वे अमुवि के अम्बेडकर चेयर द्वारा प्रकाशित क्वेस्ट फाॅर जस्टिस जनरल के सम्पादक और पर्सनल लाॅ जर्रनल के संयुक्त सम्पादक भी रह चुके है। इसके अलावा उनके 70 से अधिक शोध आलेख भी प्रकाशित हो चुके है। वे 40 राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्टीय शैक्षिक संगठनों और संस्थाओ से जुड़े रहे। इसके अलावा वे 7 पब्लिक सर्विस कमीशनों मे भी सदस्य रहे। उन्होंने 80 राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय सेमीनारो मे अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
इससे पूर्व भी प्रोफेसर मोहम्मद शब्बीर को अनेक पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें शिक्षा रतन पुरस्कार, राजीव गान्धी एगौलेन्स एर्वाड आॅफ इन्टरनेशनल काउन्सिल आॅफ ज्यूरिस्ट द्वारा स्क्रोल आॅनर एवं दुबई का इन्टरनेशनल गोल्ड स्टार एवार्ड सम्मिलित है।

No comments:

Post a Comment