Saturday 30 January 2016

पहली बार...AMU का दीक्षांत समारोह 27 फरवरी को गुलिस्तान-ए-सैय्यद में

चमन शर्मा
अलीगढ़।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 27 फरवरी को वार्षिक दीक्षान्त समारोह का आयोजन पहली बार पहली बार गुलिस्तान-ए-सैय्यद में आयोजित किया जायेगा और यदि मौसम खराब हो जाता है तो ऐसी स्थिति में कैनेडी हाल में सम्पन्न होगा।

आयोजित किया जायेगा और यदि मौसम खराब हो जाता है तो ऐसी स्थिति में कैनेडी हाल में सम्पन्न होगा।
सहकुलपति ब्रिगेडियर एस अहमद अली ने बताया कि गुलिस्तान-ए-सैय्यद बहुत ही सुन्दर जगह है। बाद में यूनीवर्सिटी के बड़े कार्यक्रमों के लिये भी इस का इस्तेमाल किया जाता रहेगा।
इस बार अमरीका में रह रहे प्रख्यात विद्वान डाॅ. फ्रैंक इस्लाम और प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ पद्म भूषण डाॅ. अशोक सेठ को मानद् उपाधियों से विभूषित किया जायेगा। दोनो ंही अमुवि के छात्र रह चुके हैं। दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता अमुवि के चांसलर सैय्यदना मुफद्दल सैफउद्दीन करेंगे।
कन्ट्रोलर परीक्षा प्रोफेसर जावेद अख्तर ने बताया कि इस दीक्षान्त समारोह में लगभग छः हजार छात्र व छात्राओं को उपाधियाॅ और पदक प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रेजुएट स्तर पर 3385, पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर 1746, पीएचडी 495, एमफिल 92 और 206 छात्र व छात्राओं को मैडल प्रदान किये जायेंगे।
इस दौरान रजिस्ट्रार डाॅ. असफर अली खाॅन, वित्त अधिकारी प्रोफेसर एसएम जावेद अख्तर, प्रोक्टर प्रोफेसर एम मोहसिन खाॅन, डाॅ. एसडब्लू प्रोफेसर अनीस इस्माईल आदि मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment