Thursday 28 January 2016

एएमयू के जे.एन. मेडिकल काॅलेज पर रहेगी खुफिया कैमरों की नज़र

चमन शर्मा
अलीगढ़।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल काॅलेज में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचैबंद और मजबूत बनाये जाने की दृष्टि से 96 सीसीटीवी केमरे लगाये गए हैं।
प्रिन्सिपल एवं सीएमएस जवाहर लाल नेहरू मेडीकल काॅलेज प्रो. तारिक मंसूर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगने से जहाॅ हास्पिटल में असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने में मदद मिलेगी वहीं चिकित्सकों के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं पर भी पैनी नज़र रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह कैमरे कैजुअल्टी में गलाये गये थे लेकिन अब इनका विस्तार हास्प्टिल के समस्त वार्ड परिसर में भी कर दिया गया है। यह खुफिया कैमरे 24 घंटे कार्यरत रहेंगे और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से हास्प्टिल परिसर में होने वाली समस्त गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकेगी। उन्होंने हास्पिटल परिसर में कानून व्यवस्था में सहयोग के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment