Wednesday 6 April 2016

AMU के 47 छात्र CSIR, JRF, CSIR NET, GATE, JEST में हुऐ सफल

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भौतिक विभाग के 47 छात्रों ने सीएसआईआर, जेएआरएफ, सीएसआईआर नेट, गेट तथा जेस्ट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।

भौतिक विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम अफजाल अन्सारी ने बताया है कि जेआरएफ में मुकद्दर शेख, मुहम्मद यासिर खाॅन, युसुफ रहमान, मुहम्मद अदनान, मजीद उल रहमान और गया प्रसाद, नेट में शाहिद खलील और एजाज अहमद मीर गेट परीक्षा में मुहम्मद सिद्दीक अकबर आलम खाॅन, मुहम्मद सलमान सिद्दीकी, रजीबुल इस्लाम, रूहुल अमीन, रमीज़ राजा, शाहिद खलील, मुहम्मद ताहिर, सुनैना, एसके रियाजउद्दीन, गया प्रसाद, नाहिद वसीम, काशिफ उस्मानी, हबीब उर रहमान, युसुफ रहमान, आकाश कुमार, उबैद हुसैन तनतारी, मुहम्मद तसीर उल इस्लाम, हेमेंत कुमार सिंह, मुहम्मद यासिर खाॅन, रेजमीना परवीन, जुनैद उल अहसन, सुरभि गुप्ता, मुहम्मद रेजा उल करीम, अब्दुल कादिरूल बतीन, जमाल अहमद खाॅन, मुहम्मद अरशद, अजरा हारून, शीतल गोस्वामी और अजहरूल इस्लाम तथा जेस्ट परीक्षा में मुहम्मद सलमान सिद्दीकी मुहम्मद रेजाउल करीम, हेमेंत कुमार सिंह, रमीज राजा, मुहम्मद सिद्दीक अकबर आलम खाॅन, रूहुल अमीन, मुहम्मद तसीर उल इस्लाम, हबीब उर रहमान, मजीद उल रहमान और रजीबुल इस्लाम ने कामयाबी हासिल की है।
छात्रों को बधाई देते हुए प्रोफेसर अफजाल अन्सारी ने कहा कि अन्य छात्र भी इन छात्रों से प्रेरणा लेकर विभाग के नाम को रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता उनकी कड़ी मेहनत व विभाग के शिक्षकों का उचित मार्ग दर्शन का परिणाम है।


No comments:

Post a Comment