Monday 18 April 2016

ड्राइंग कम्पटीशन “आर्टिस्ट” में विशाखा, रिद्मि, ध्रुव रहे अव्वल

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फाइन आट्र्स विभाग के तकनीकि नेतृत्व में संचालित सामाजिक समिति “सदा” के तत्वावधान में आयोजित व शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल द्वारा प्रायोजित ड्राइंग कम्पटीशन “आर्टिस्ट” के चार चरणों में आयोजन के उपरान्त परिणाम घोषित कर दिया गया।
विदित है कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ए वर्ग के अंतर्गत 5 से 8 वर्ष में पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत प्रकृति पर कुछ भी बनाने, बी वर्ग अंतर्गत 9 से 12 वर्ष में प्रकृति बचाओ थीम पर एवं सी वर्ग अंतर्गत 13 से 17 वर्ष में पृथ्वी बचाब पर मनमोहक पेंटिंग तैयार की थीं।

शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल की निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, कम्पटीशन कोर्डिनेटर जितेंद्र यादव, हैड मिस्ट्रैस तब्बसुम अशरफ व निर्णायक डाॅ बरखा राघव ने संयुक्त रूप से परिणाम जारी किया।
ग्रैट वैल्यू माॅल पर हुऐ प्रथम चरण के अंतर्गत ए वर्ग में निशा सिंह प्रथम, वर्षा शर्मा द्वितीय,असफिया फातिमा तृतीय, बी वर्ग में कृष्णकांत बघेल प्रथम, सचिन सिंह द्वितीय, हर्षिता तुरेहा तृतीय, सी वर्ग में हिमांशु यादव प्रथम, रिया गुप्ता द्वितीय, यशाशा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। फब्बारा पार्क, कासिमपुर पाॅवर हाउस पर हुऐ द्वितीय चरण के अंतर्गत ए वर्ग में गोरिका राजपूत प्रथम, कुमकुम लोधी द्वितीय, नियती व गुंजन कुमारी  तृतीय, बी वर्ग में सहर्ष शर्मा प्रथम, जिसरा फातिमा द्वितीय, वंशिता अरोड़ा तृतीय, सी वर्ग में प्रिया राजपूत प्रथम, मुस्कान द्वितीय व प्रतीक राजपूत, विधुतेश कुमार तृतीय रहे। एतिहासिक ़घंटाघर पार्क पर आयोजित तीसरे चरण के अंतर्गत ए वर्ग में अंजली यादव प्रथम, दिबा जमाल द्वितीय, वेदांश तृतीय, बी वर्ग में सहर्ष शर्मा प्रथम, चिन्ननिया मिश्रा द्वितीय, फरीहा खानम तृतीय, सी वर्ग में आरती प्रथम, कोयना मिश्रा द्वितीय व हिमानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज, अतरौली में आयोजित अंतिम व चैथे चरण के अंतर्गत ए वर्ग में हिबा प्रथम, फरीन द्वितीय, शौर्या तृतीय, बी वर्ग में जय राजपूत प्रथम, राकेश वर्मा द्वितीय, दीक्षा वर्मा तृतीय, सी वर्ग में जतीन वाष्र्णेय प्रथम, भूमिका सोनी द्वितीय व राशि वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
चार चरणों में आयोजित सम्पूर्ण प्रतियोगिता में आॅवर आॅल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुऐ सी वर्ग की विशाखा चैधरी प्रथम, बी वर्ग की रिद्मि शर्मा द्वितीय व सी वर्ग के ध्रुव वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
ड्राइंग कम्पटीशन “आर्टिस्ट” के कोेर्डिनेटर जितेंद्र यादव ने बताया कि सभी विजेताओं को आगामी 1 मई 2016 को प्रातः 10 बजे पंचशील काॅलीनी, रामघाट रोड़ स्थित आईआईएमटी, अलीगढ़ के आॅडीटोरियम में पुरस्कृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment