Tuesday 5 April 2016

एएमयू को दसवाँ रैंक है कुलपति एवं विश्वविद्यालय बिरादरी का संयुक्त प्रयासः जसीम

अलीगढ़:सेन्ट्रल यूनीवर्सिटीज रिसर्च स्कालर एसोशिएश्न (करसा) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अमुवि बिरादरी को मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा घरेलू शिक्षण संस्थानो की रैंकिंग मे अमुवि को दसवां स्थान प्रदान करने पर पर मुबारकबाद देते हुए कहा है कि यह उपलब्धि कुलपति, शिक्षको ओर छात्रों के संयुक्त प्रयत्न का परिणाम हैं।  इस सम्बन्ध मे सेन्ट्रल यूनीवर्सिटी रिसर्च स्कालर एसोशिएसन के अध्यक्ष डाॅ॰ जसीम मोहम्मद ने कहा कि अमुवि की इस सफलता का श्रेय अमुवि कुलपति ले॰ जनरल जमीरउद्दीन शाह, शिक्षकों और छात्रों को संयुक्त रूप से जाता है , जिन्होंने सर सैयद के सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास एवं परिश्रम किया।

डाॅ॰ जसीम मोहम्मद ने कहा कि अमुवि एक एतिहासिक एवं राष्ट्रीय शैक्षिण संस्थान है जो निरन्तर रूप से देश के नवनिर्माण मे अपना योगदान दे रही है। वित्तमंत्री अरूण जेटली जी ने देश के 10वी रैंक के विश्वविद्यालय के लिए अलग बजट का प्रावधान किया है। जिसका फायदा अमुवि को भी होगा।


No comments:

Post a Comment