Monday 4 July 2016

11 स्टूडेंट्स 10 साल के लिए निष्कासित

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 11 छात्रों को दुराचरण एवं अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से दस वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है और उनके विश्वविद्यालय में किसी कोर्स में प्रवेश, पुनः प्रवेश एवं अध्ययन पर पाबंदी भी लगा दी गई है। यह निर्णय सहकुलपति की अध्यक्षता में संपन्न हुई अनुशासन समिति की बैठक में लिया गया।
प्राॅक्टर प्रोफेसर मुहम्मद मोहसिन खाॅन ने बताया है कि निष्कासित छात्रों मे ंएमए के छात्र मुहम्मद मोहसिन इकबाल, मुहम्मद आमिर खाॅन उर्फ चैधरी, पीएचडी छात्र फहीम अख्तर, मोहम्मद जा़ेरेज और शाहजमां खाॅन उर्फ शेखू, बीएसडब्लू छात्र अज़हर अमानी वजीर, बीकाॅम छात्र मुहम्मद सुहैब, और मोहम्मद आमिर खाॅन, बीएएलएलबी छात्र मुहम्मद खालिद अली, जैदुल इस्लाम शेरवानी और एम काॅम छात्र आमिर खाॅन शामिल हैं। यह सभी छात्र गत 23/24 अप्रैल की रात्रि को परिसर मे ंहुई हिंसा, तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में शामिल थे। प्रोफेसर खाॅन ने बताया है कि उक्त निष्कासित छात्रों के परिसर में प्रवेश पर अगले दस वर्षों तक पाबंदी भी लगा दी गई है।

No comments:

Post a Comment