Saturday 30 July 2016

‘‘एएमयू एक गंगा जमनी तालीमी इदारा’’ सीडी का हुआ विमोचन

अलीगढ़:देश प्रेम, भाईचारा, हिन्दू मुस्लिम एकता, तालीम, तहजीब के बारे में सर सैयद के विचारों पर आधारित कमेंट्री की आडियो सीडी ‘‘एएमयू एक गंगा जमनी तालीमी इदारा’’ सीडी का विमोचन मुख्य अतिथि एएमयू के सहकुलाधिपति नवाब इब्ने सईद अहमद खाॅ छतारी द्वारा ग्रीन क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में किया गया।

सीडी के निर्माता और इसको अपना स्वर प्रदान करने वाले एएमयू में संगीत के उस्ताद जाॅनी फास्टर ने बताया कि इस सीडी में राजा महेन्द्र प्रताप, मौलाना हसरत मुहानी, ईश्वरी प्रसाद, सुरेन्द्र नाथ बनर्जी, सर जाॅन स्ट्रेची, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, राजा देव नारायण सिंह,मौलवी समीउल्लाह, महात्मा गांधी, मिर्जा गालिब, मोहम्मद टोंकी, मुंशी प्रेमचंद, डाॅ. जाकिर हुसैन, सर दिनकर राव, बरकतउल्लाह, अली बंधु, सेफउद्दीन किचलू व काशी नरेश आदि के द्वारा सर सैयद के विषय मे ंप्रकट किये विचारों को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर विभिन्न धर्मों से सम्बन्धित एएमयू के पूर्व छात्र जिसमें हिन्दू मुस्लिम सिख, ईसाई, बौद्व जैन, समुदाय के लोग शामिल थे ने  सीडी को मिलकर जारी किया।

वक्ताओं में शामिल विवेक बंसल, अली इमरान (कतर) डाॅ. यशपाल (सऊदी अरब) सरदार दलजीत सिंह, प्रो. हुमांयू मुराद, पंकज धीरज, जयसिंह सुमन, मुकेश जैन, प्रो. निजामी, डाॅ. मोहसिन, श्रीमती सबीहा (प्रिन्सिपल ग्रीन क्रीसेंट स्कूल) डाॅ. अनवर, जाॅनी फास्टर व राकेश सक्सेना ने सर सैयद को महान देशभक्त और शिक्षा विद्व बताते हुए एएमयू को उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बताया और कहा कि यहाॅ कैम्पस में सदभाव और सौहार्द का वातावरण है। स्कूल के छात्रों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।

No comments:

Post a Comment